scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BSNL ने अपने इस ऑफर को 31 जनवरी तक किया एक्सटेंड, इन प्लान्स में हुआ बदलाव

BSNL Free SIM Offer
  • 1/6

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने फ्री सिम ऑफर को 31 जनवरी तक एक्सटेंड कर दिया है. कंपनी ने इस डेवलपमेंट को अपनी तमिलनाडु वेबसाइट पर शेयर किया है.

BSNL Free SIM Offer
  • 2/6

इस ऑफर को सबसे पहले नवंबर की शुरुआत में पेश किया गया था और इसके लिए लास्ट डेट 28 नवंबर रखी गई थी. इसके बाद इसे 1 जनवरी तक के लिए आगे बढ़ाया गया. अब एक बार फिर डेट को एक्सटेंड किया गया है. साथ ही BSNL ने 186 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान्स में बदलाव भी किया है.

BSNL Free SIM Offer
  • 3/6

BSNL ने कहा है कि कंपनी अपने फ्री सिम ऑफर को 31 जनवरी, 2021 तक के लिए एक्सटेंड कर रही है. जो भी ग्राहक नए सिम के लिए अप्लाई करेगा या जो ग्राहक पोर्ट कर BSNL में आएगा उसे एक सिम कार्ड फ्री में दिया जाएगा. हालांकि, इसके लिए पहला प्लान 100 रुपये से ऊपर का लेना होगा. कंपनी ने ये जानकारी तमिलनाडु सर्किल वेबसाइट पर दी है.

Advertisement
BSNL Free SIM Offer
  • 4/6

OnlyTech की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऑफर को सबसे पहले नवंबर के दूसरे हफ्ते में पेश किया गया था और ये 28 नंवबर को एक्सपायर हो गया था. फिर इसे 17 दिसंबर को पेश किया गया था और डेडलाइन 1 जनवरी रखी गई थी.

BSNL Free SIM Offer
  • 5/6

साथ ही BSNL ने घोषणा कि है वो तमिलनाडु सर्किल में 186 रुपये वाले वाउचर और 199 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ में बदलाव कर रही है. अब 186 रुपये वाले प्लान की कीमत 199 रुपये होगी  और ये 28 दिन की जगह 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. इसमें मिलने वाले सारे फायदे पहले जैसे ही रहेंगे. ये 1 जनवरी 2021 से ही लागू होगा.

BSNL Free SIM Offer
  • 6/6

इसी तरह 199 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर की कीमत अब 201 रुपये कर दी गई है और ये पहले से ही लागू है. इसकी वैलिडिटी और फायदे पहले जैसे ही रहेंगे. 

Advertisement
Advertisement