scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Airtel प्रीपेड कस्टमर्स को दे रहा है फ़्री 5GB डेटा, ऐसे करें ऐक्टिवेट

Airtel free data offer
  • 1/6

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Airel अपने कस्टमर्स को 5G फ़्री डेटा दे रही है. इस ऑफ़र का फ़ायदा उठाने के लिए स्मार्टफ़ोन पर नए वर्जन का Airtel Thanks ऐप होना जरूरी है.

Airtel free data offer
  • 2/6

ये एक तरह का अपग्रेड ऑफ़र है जो नए 4G यूज़र्स के लिए लाया गया है. कंपनी अपने नए 4G कस्टमर्स को Airtel Thanks ऐप के जरिए 1GB फ्री डेटा कूपन दे रही है.

Airtel free data offer
  • 3/6

कंपनी के मुताबिक़ Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करने के बाद यूजर्स को माबइल नंबर ऐक्टिवेशन के 30 दिन के अंदर अपने प्रीपेड एयरटेल नंबर से रजिस्टर करना होगा. 72 घंटे के अदंर यूजर्स को इसका नोटिफिकेशन दिया जाएगा.

Advertisement
Airtel free data offer
  • 4/6

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने कहा है कि ये ऑफ़र अगर कोई प्रीपेड यूज़र 5GB डेटा कूपन के लिए योग्य है तो उसे ऐप डाउनलोड करने पर 2GB डेटा नहीं मिलेगा जो मौजूदा समय में कंपनी देती है.

Airtel free data offer
  • 5/6

फ्री डेटा कूपन चेक करने के लिए यूज़र्स को मैसेज या नोटिफिकेशन्स मिलेगा. इसे ऐप के My Coupon सेक्शन में जा कर भी जेक किया जा सकता है. 1GB डेटा रीडीम करने के बाद तीन दिन तक ये डेटा चलेगा इसके बाद एक्सपायर हो जाएगा.

Airtel free data offer
  • 6/6

1GB-1GB के टोटल 5 कूपन्स दिए जाएँगे. जैसा की हमने ऊपर भी बताया है ये ऑफ़र नए 4G प्रीपेड यूज़र्स के लिए है. हाल ही में कौपीन ने प्रोमोशनल ऑफर के तौर पर तीन महीने तक के लिए अपने यबजर्स को YouTube Premium भी देना शुरू किया है.

Advertisement
Advertisement