HMD Global ने भारत में Nokia 2.4 लॉन्च कर दिया है. इसका एक ही वेरिएंट लॉन्च किया गया है. इसमें 3GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है.
Nokia 2.4 की क़ीमत 10,399 रुपये है और इसे नोकिया की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है. इस फ़ोन को फ़िलहाल कंपनी ने Android 10 के साथ ही लॉन्च किया है, लेकिन ये Android 11 रेडी है और आने वाले समय में कंपनी Android 11 का अपडेट देगी.
007 ऑफ़र
Nokia 2.4 को नोकिया की वेबसाइट से 26 नवंबर से ख़रीदा जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि पहले 100 कस्टमर्स जो 26 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक कंपनी की वेबसाइट से ऑर्डर प्लेस करेंगे तो उन्हें जेम्स बॉन्ड 007 का मर्चेंडाइज हैंपर दिया जाएगा. इसमें 007 स्पेशल एडिशन बॉटल, कैंप और मेटल कीचेन शामिल होंगे.
4 दिसंबर से Nokia 2.4 ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट सहित दूसरे रिटेल आउटलेट्स पर मिलना शुरू होगा.
Nokia 2.4 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. फ़ोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की है और ये एचडी प्लस है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है.
Nokia 2.4 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फ़ी के लिए इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.
Nokia 2.4 में रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इस फ़ोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ ऐडेप्टिव बैटरी टेक्नोलॉजी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type C दिया गया है.
अच्छी बात ये है कि Nokia 2.4 में आपको हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है. फ़ोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है जिसके ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.
ग़ौरतलब है कि Nokia 2.4 को यूरोप में सितंबर में लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत लाया जा रहा है.