scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

30 हजार से कम में मिल रहे 55-inch के Smart TV, घर बन जाएगा थिएटर

55-inch smart tv
  • 1/7

Amazon और Flipkart, दोनों प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में कई प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. 23 सितंबर से शुरू हुई दोनों सेल में ज्यादातर लोगों का फोकस स्मार्टफोन पर होता है. हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर ना सिर्फ स्मार्टफोन पर ऑफर मिल रहे हैं बल्कि आप स्मार्ट टीवी को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. (Photo: Unsplash)

55-inch smart tv
  • 2/7

Flipkart Big Billion Days Sale की तो लास्ट डेट भी सामने आ गई है, जो 2 अक्टूबर को खत्म होगी. अगर आप स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो सेल का फायदा उठा सकते हैं. हमने 30 हजार रुपये से कम बजट वाली एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें आपको 55-inch के स्मार्ट टीवी मिल रहे हैं. इसका फायदा उठाकर आप बड़ी बचत कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

55-inch smart tv
  • 3/7

इस बजट में आपको लेगेसी ब्रांड्स के ऑप्शन इस स्क्रीन साइज में नहीं मिलेंगे. कई ऐसे ब्रांड्स के ऑप्शन जरूर मिल जाएंगे, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पॉपुलर हैं. आप Acer G Plus स्मार्ट टीवी को खरीद सकते हैं. इसके 55-inch स्क्रीन साइज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है. 30W के स्पीकर, 16GB स्टोरेज और 2GB RAM वाले टीवी पर डिस्काउंट भी मिल रहा है. (Photo: Acer)

Advertisement
55-inch smart tv
  • 4/7

इसके अलावा Hisense का स्मार्ट टीवी भी अच्छा विकल्प है. 30 हजार रुपये से कम में आपको 55-inch स्क्रीन साइज का टीवी E6N सीरीज में मिलेगा. 4K डिस्प्ले, 24W स्पीकर और AI फीचर्स वाले टीवी को आप 29,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर बैंक डिस्काउंट के साथ कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसकी मदद से आप बड़ी बचत कर सकते हैं. (Photo: Unsplash)

55-inch smart tv
  • 5/7

BLACK + DECKER ब्रांड का टीवी भी आपको इस बजट में मिल जाएगा. कंपनी A1 सीरीज का 55-inch का 4K डिस्प्ले वाला Google TV शानदार ऑफर पर दे रही है. ये टीवी 27,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. इस पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसमें भी आपको दमदार फीचर्स मिलेंगे. (Photo: Black+ Decker)

55-inch smart tv
  • 6/7

Flipkart Sale में Thomson का टीवी इस बजट में मिल जाएगा. कंपनी ने हाल में JioTele OS पर बेस्ड टीवी को लॉन्च किया है, जिसका 55-inch स्क्रीन साइज वाला वेरिएंट 25 हजार रुपये में मिल रहा है. ये टीवी 48W के स्पीकर, QLED डिस्प्ले और JioTele OS पर काम करता है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी है. इसमें आपको तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और लाइव चैनल्स का एक्सेस मिलेगा. (Photo: Thomson)

55-inch smart tv
  • 7/7

Blaupunkt का Smart TV भी आप इस बजट में खरीद सकते हैं. 70W के स्पीकर, Google TV OS और QLED पैनल वाले Blaupunkt टीवी को आप 28 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. 30 हजार रुपये से कम कीमत पर आने वाले ये सभी स्मार्ट टीवी आपको ऑनलाइन ही मिलेंगे. इन्हें खरीदते हुए अपने एरिया में इनकी सर्विस की जानकारी जरूर हासिल कर लें. (Photo: Unsplash)

Advertisement
Advertisement