scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Mi Fan Fest सेल 8 अप्रैल से शुरू, 1 रुपये में स्मार्टफोन और टीवी खरीदने का मौका

Mi Sale
  • 1/6

Mi Fan Fest सेल भारत में Xiaomi की वेबसाइट पर 8 अप्रैल से शुरू होगी. कंपनी ने इसकी घोषणा कर दी है. Mi Fan Fest 2021 सेल में कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगें. इसमें स्मार्ट टीवी, फोन, लैपटॉप और एक्सेसरीज शामिल है. mi.com पर Mi Fan Fest 2021 सेल 6 दिनों तक चलेगी. 

Mi 10T Pro
  • 2/6

Mi Fan Fest सेल में कंपनी Cultfit, MakeMyTrip, Zoomcar और The Man Company के 10,000 रुपये से अधिक के गिफ्ट वाउचर भी दे रही है. 

Mi Note 10 Pro
  • 3/6

Mi Fan Fest 2021 सेल में mi.com पर पॉपुलर 1 रुपये वाली फ्लैश सेल को फिर से लाया गया है. ये सेल 8 अप्रैल से 13 अप्रैल के शाम तक चलेगी. इसमें Mi 10i, Mi TV 4A 32 Horizon Edition, Redmi 9 Power, Mi Neckband ब्लूटूथ इयरफोन्स पर फायदा उठाया जा सकता है. 

Advertisement
Mi Horizon
  • 4/6

कस्टमर्स Xiaomi के स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स और ऑडियो डिवाइस पर 12,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. Mi Air Purifier 3 और स्मार्टफोन्स प्रोडक्ट्स लेने पर 4,499 रुपये तक का डिस्काउंट लिया जा सकता है. 

Mi Note 10 Pro
  • 5/6

इस ऑनलाइन सेल में Mi Notebook Horizon 14 पर 13,000 रुपये की छूट दी जाएगी. Mi 10T Pro स्मार्टफोन पर भी 13,000 रुपये की छूट मिलेगी. Redmi Note 9 पर 8,000 रुपये की छूट तो वहीं, Mi TV 4A 108 cm (43) Horizon Edition पर 4,000 रुपये की छूट की घोषणा की गई है. Redmi Earbuds S पर 1,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. 

Redmi 9
  • 6/6

इन डिस्काउंट के अलावा ICICI Bank, Axis Bank और HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भी स्पेशल ऑफर दिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement