scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

आधे से भी कम दाम में मिल रहे हैं ये हेडफोन्स, Amazon पर मिलेगी डील

jbl headphones
  • 1/7

हेडफोन्स खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और कम बजट है, तो हम आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए हैं. आप JBL TUNE 760NC हेडफोन्स को आधे से भी कम दाम पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इन हेडफोन्स को 7,999 रुपये में लॉन्च किया था. (Photo: Amazon/ JBL)

jbl headphones
  • 2/7

ऐमेजॉन पर JBL TUNE 760NC इस वक्त 3,499 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. यानी हेडफोन्स पर 56 परसेंट का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा आप बैंक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. (Photo: Amazon/ JBL)

jbl headphones
  • 3/7

इन हेडफोन्स में JBL का प्योर बास साउंड और पावरफुल एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसका मतलब है कि इन्हें यूज करते हुए आपको डिस्ट्रैक्शन के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. (Photo: Amazon/ JBL)

Advertisement
jbl headphones
  • 4/7

JBL के इन हेडफोन्स की वजह से आपको पर्सनल साउंड बबल का मजा मिलेगा. कंपनी की मानें तो ये डिवाइस बेहतरीन बैटरी लाइफ ऑफर करेगा. सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 50 घंटे तक का प्ले टाइम ऑफर करता है. (Photo: Amazon/ JBL)

jbl headphones
  • 5/7

ये डिवाइस ब्लूटूथ 5 के साथ आता है, जिसकी वजह से आपको कनेक्टिविटी की चिंता की जरूरत नहीं है. हेडफोन्स लाइटवेट, फोल्डेबल फ्रेम और आरामदायक ईयरपैड्स के साथ आता है. (Photo: Amazon/ JBL)

jbl headphones
  • 6/7

इन सभी खूबियों की वजह से आप इनका इस्तेमाल यात्रा के दौरान भी कर सकते हैं. इसमें मल्टी डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है, जिसकी वजह से आप एक वक्त पर मल्टीपल डिवाइसेस को इसे कनेक्ट कर सकते हैं. (Photo: Amazon/ JBL)

jbl headphones
  • 7/7

साथ ही आप इन डिवाइसेस में आसानी से स्विच भी कर सकते हैं. मसलन आप टैबलेट पर मूवी देख रहे हैं, तभी कॉल आने पर आप इसे अपने फोन के साथ यूज कर पाएंगे. इसमें AUX और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है. (Photo: Amazon/ JBL)

Advertisement
Advertisement