scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

iPhone 12 अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध, जानें कैसे लें ऑफर का फायदा

iPhone 12
  • 1/6

जल्द ही iPhone 13 लॉन्च होने वाला है. इससे पहले कंपनी iPhone 12 पर लगातार ऑफर दे रही है. एक बार फिर से iPhone 12 पर ऑफर दिया जा रहा है. इस बार iPhone 12 के लॉन्च प्राइस पर लगभग 18,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 2/6

iPhone 12 64GB को अब तक की सबसे कम कीमत 61,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर और बैंक डिस्काउंट भी शामिल करना होगा. कंस्टमर्स को iPhone 12 ऑफर में खरीदने पर 3,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. 

iPhone 12
  • 3/6

ये नया ऑफर India iStore पर दिया जा रहा है. इसमें HDFC Bank कार्ड्स और Easy EMI ऑफर में 6,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है. अभी हाल में ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट सेल में iPhone 12 mini को सबसे कम कीमत 58,900 रुपये में बेचा जा रहा था. 

Advertisement
iPhone 12
  • 4/6

इस सेल में iPhone 12 को 67,999 रुपये में बेचा जा रहा था. अब आप इसे सिर्फ 61,900 रुपये में खरीद सकते हैं. आइए आपको बताते हैं आप ऑफर का लाभ किस तरह ले सकते हैं. iPhone 12 79,900 रुपये के प्राइस टैग के साथ आता है. 

iPhone 12
  • 5/6

India iStore से इसे HDFC Bank कार्ड्स से खरीदने पर आपको 6,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ कस्टमर्स को एक्सचेंज ऑफर में आपको पुराने स्मार्टफोन के लिए मैक्सिमम 9,000 रुपये का ऑफ मिलेगा. इसके साथ एडिशनल 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा. 

iPhone 12
  • 6/6

India iStore पर इस ऑफर पीरियड को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. इसका मतलब स्टॉक लास्ट होने तक आप iPhone 12 को खरीद सकते हैं. इसको लेकर India iStore ने कुछ न्यूजपेपर में एड भी दिया है. इसमें ऑफर के बारे में बताया गया है. 

Advertisement
Advertisement