scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile जल्द Apple यूजर्स के लिए हो सकता है रिलीज, कंपनी ने किया इशारा

Battlegrounds Mobile India
  • 1/6

PUBG Mobile का रिब्रांडेड वर्जन Battlegrounds Mobile India (BGMI) जल्द Apple iPhone यूजर्स के लिए आ सकता है. इसको लेकर Battlegrounds Mobile India (BGMI) के पब्लिशर Krafton ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से हिंट किया है. यानी ये iPhone और iPad दोनों यूजर्स के लिए जल्द रिलीज किया जा सकता है.

Battlegrounds Mobile India
  • 2/6

Krafton ने Battlegrounds Mobile India को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए 2 जुलाई को लॉन्च किया था. अब इसके Apple iOS वर्जन के उपलब्धता को लेकर टीज किया गया है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो लंबे टाइम से इस गेम का इंतजार कर रहे Apple यूजर्स को जल्द खुशखबरी मिल सकती है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 3/6

पोस्ट में एक बड़ा क्वेश्चन मार्क है उसमें डॉट को ऐपल लोगो को रिप्लेस कर दिया गया है. पोस्ट में कहा गया है हमें लगा आपने पहले इसे मिस कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें. 

Advertisement
Battlegrounds Mobile India
  • 4/6

इस टीजर में इस बात पर जोर दिया गया है कि गेम जल्द iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो सकता है. पोस्ट में कहा गया है हमें लगा आपने इसे मिस कर दिया लेकिन आपको हम बताना चाहते हैं कि हमनें नहीं किया है. 

Battlegrounds Mobile India
  • 5/6

इसमें डेवलपर 50 मिलियन डाउनलोड वाले पोस्ट को लेकर इशारा कर रहा है. इसमें कंपनी ने 50 मिलियन डाउनलोड होने पर रिवॉर्ड की घोषणा की है. पोस्ट में बताया गया है वो चाहते हैं सभी भारतीय प्लेयर्स किसी भी चाहे वो किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के हो उन्हें रिवॉर्ड मिले. 

Battlegrounds Mobile India
  • 6/6

इस के लास्ट में ऐपल का लोगो दिया गया है. इससे ये बात साफ हो जाती है कि गेम जल्द ऐपल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS पर आने वाला है. गेम एंड्रॉयड के लिए लॉन्च होने के पहले हफ्ते में ही 30 मिलियन से अधिक डाउनलोड का आंकड़ा पार किया था. 

Advertisement
Advertisement