scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

10 हजार से कम में मिल रही फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, Flipkart Sale में ऑफर

Flipkart Sale
  • 1/7

Flipkart पर चल रही Big Billion Days Sale का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 23 सितंबर से सेल शुरू हुई है. इस सेल में स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट टीवी, वॉशिंग मशीन, रेफ्रिजरेटर और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. आप इस डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.  (Photo: Unsplash)

Flipkart Sale
  • 2/7

अगर आप नया वॉशिंग मशीन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. इस लिस्ट में हमने दो पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स को शामिल किया है. पहला वॉशिंग मशीन की कीमत 10 हजार रुपये के आसपास हो और दूसरा प्रोडक्ट फुल ऑटोमेटिक हो. इस कीमत में आपको टॉप लोड वॉशिंग मशीन मिलेंगे. (Photo: Flipkart)

Top Load Washing Machine
  • 3/7

पहला प्रोडक्ट Thomson का है. कंपनी 8Kg क्षमता वाली वॉशिंग मशीन 11,490 रुपये में ऑफर कर रही है. ये मशीन का लिस्टिंग प्राइस है. इस पर 1750 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके बाद आपको वॉशिंग मशीन 10 हजार रुपये के बजट में मिल जाएगी. (Photo: Flipkart)

Advertisement
Top Load Washing Machine
  • 4/7

इसके अलावा रियलमी टेकलाइफ का वॉशिंग मशीन आप खरीद सकते हैं. ये भी 10,490 रुपये की कीमत में फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है. ये कीमत 7Kg क्षमता वाले 5 स्टार वॉशिंग मशीन की है. इन प्रोडक्ट्स को खरीदते हुए आपको ये ध्यान रखना होगा कि इनकी सर्विस आपके एरिया में उपलब्ध हो. (Photo: Flipkart)

Top Load Washing Machine
  • 5/7

इसके अलावा Acer का भी वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. कंपनी का ऑटोमेटिक टॉप लोड वेरिएंट 11,749 रुपये का है. ये कीमत 6.5Kg वेरिएंट की है. इस पर आपको 1750 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. सभी ऑफर्स के बाद आप इसे 10 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. (Photo: Flipkart)

Top Load Washing Machine
  • 6/7

इस बजट में आपको White Westinghouse का भी वॉशिंग मशीन मिल जाएगा. 6.5Kg क्षमता वाले टॉप लोड फुल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 11,890 रुपये है. इस पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. (Photo: Flipkart)

Top Load Washing Machine
  • 7/7

इनके अलावा आप फ्लिपकार्ट के अपने ब्रांड MarQ का भी 6.5Kg क्षमता वाला वॉशिंग मशीन खरीद सकते हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स के साथ अच्छी बात ये है कि आपको कम बजट में मिल जाएंगे, लेकिन सभी के साथ आपको सर्विस सेंटर और पार्ट्स का ध्यान रखना होगा. चूंकि वॉशिंग मशीन लंबे समय तक यूज होने वाला प्रोडक्ट है. ऐसे में पार्ट्स का ना मिलना आपके लिए मुसीबत बन सकता है.(Photo: Flipkart)

Advertisement
Advertisement