scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

Flipkart Sale में बंपर ऑफर, 7 साल के एंड्रॉयड अपडेट के साथ आते हैं ये फोन

7 साल के OS अपडेट के साथ आते हैं ये फोन
  • 1/8

7 साल के OS अपडेट के साथ आते हैं ये फोन 

Flipkart Big Billion Days Sale का अर्ली एक्सेस शुरू हो चुका है और सभी के लिए ये सेल 23 सितंबर से शुरू हो जाएगी. इस सेल के दौरान कई ऑफर्स और डिस्काउंट मिलने जा रहे हैं.  (Photo: store.google.com) 

Pixel 8a और Pixel 9a पर ऑफर 
  • 2/8

Pixel 8a और Pixel 9a पर ऑफर 

Flipkart Sale के दौरान Google Pixel 8a और Pixel 9a को सेल के दौरान ओरिजनल कीमत की तुलना में काफी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. इन स्मार्टफोन पर 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम Android OS का अपडेट मिलेगा.  (Photo: store.google.com) 

Pixel 9a की कीमत 
  • 3/8

Pixel 9a की कीमत 

Pixel 9a को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान लिस्टेड किया है. लॉन्चिंग के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये थी, जो अब 39 हजार रुपये पर पहुंच गई है. बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाकर और ज्यादा सेविंग कर सकते हैं. सेल शुरू होने के बाद ये कीमत और भी कम होगी.  (Photo: store.google.com) 

Advertisement
7 साल तक मिलेंगे एंड्रॉयड अपडेट
  • 4/8

7 साल तक मिलेंगे एंड्रॉयड अपडेट 

Pixel 9a को अप्रैल 2025 में लॉन्च किया था और कंपनी ने ऐलान किया था कि इसको 7 साल तक OS अपडेट मिलेगा, यानी इसको साल 2032 तक एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे.  (Photo: store.google.com) 

एंड्रॉयड अपडेट से फायदा 
  • 5/8

एंड्रॉयड अपडेट से फायदा 

स्मार्टफोन कंपनियों के द्वारा OS और सिक्योरिटी अपडेट दिया जाता है. ये अपडेट ना सिर्फ नए फीचर्स और बेहतर कंपेटेबिलिटी देते हैं बल्कि यह नए-नए बग से भी स्मार्टफोन को सुरक्षित रखते हैं. अगर एंड्रॉयड अपडेट मिलने बंद हो जाते हैं तो उसकी सिक्योरिटी खतरे में पड़ सकती है.  पुराने एंड्रॉयड पर से कई ऐप्स अपना सपोर्ट भी हटा लेते हैं. 

Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप
  • 6/8

Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप 

Pixel 9a में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का सेंसर है. इसमें 6.3-Inch Actua डिस्प्ले है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें AI फीचर्स भी मिलते हैं.  (Photo: store.google.com)

Pixel 8a पर बंपर ऑफर
  • 7/8

Pixel 8a पर बंपर ऑफर

Pixel 8a को शुरुआती कीमत 29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इस स्मार्टफोन को बीते साल लॉन्च किया था और इस फोन को भी लॉन्चिंग के बाद 7 साल तक ओएस का अपडेट मिलेगा. सेल शुरू होने के बाद इसकी कीमत में भारी कटौती दिखाई देगी. इस हैंडसेट में 6.1 inch का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का यूज किया है.  (Photo: store.google.com) 

Pixel 8a के फीचर्स
  • 8/8

Pixel 8a के फीचर्स 

Pixel 8a में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें 4404mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Tensor G3 चिपसेट का गया है.  (Photo: store.google.com) 

Advertisement
Advertisement