scorecardresearch
 
Advertisement
टेक डील्स

कम कीमत में चाहते हैं दमदार साउंड, 2000 रुपये से कम में मिल रहे ये पोर्टेबल स्पीकर्स

portable speaker Portronics
  • 1/7

म्यूजिक लोगों की जिंदगी का हिस्सा है. आप खुश हों, दुखी हों या फिर किसी काम का मूड ना हो, हर परिस्थिति में म्यूजिक इंसान का साथ देता है. ऐसे में सिर्फ फोन के जरिए म्यूजिक सुनना कई लोगों के लिए पर्याप्त नहीं होता है. ऐसे ही लोगों के पोर्टेबल स्पीकर बने हैं, जो कॉम्पैक्ट और पावरफुल दोनों होते हैं. (Photo: Amazon)

portable speaker zebronics
  • 2/7

यानी आपको छोटे से डिवाइस में पावरफुल साउंड आउटपुट मिलेगा. ऐसा नहीं है कि इसका आउटपुट किसी बड़े पार्टी स्पीकर जैसा होगा, लेकिन ये आपके मोबाइल फोन से कई गुना बेहतर होगा. अगर आप एक पोर्टेबल स्पीकर चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं. ये सभी ऑप्शन दो हजार रुपये से कम बजट वाले हैं. (Photo: Amazon)

portable speaker zebronics
  • 3/7

ZEBRONICS का Sound Feast 85 एक दमदार स्पीकर है. इसमें 30W का साउंड आउटपुट मिलता है. कंपनी की मानें, तो सिंगल चार्ज में आप इसे 7 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आपको RGB LED लाइट मिलती है. ऐमेजॉन से आप इस स्पीकर को 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल इस पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. (Photo: Amazon)

Advertisement
portable speaker Portronics
  • 4/7

कम बजट में आपको Portronics का भी स्पीकर मिल जाएगा. ये ब्रांड कई तरह की एक्सेसरीज बनाता है और काफी पॉपुलर है. इस बजट में आपको Portronics का SoundDrum मिल जाएगा, जो 20W के आउटपुट के साथ आता है. इसमें भी 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा. इस स्पीकर को आप 1879 रुपये में खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon)

portable speaker boat
  • 5/7

इसके अलावा boAt Stone 352 Pro भी अच्छा ऑप्शन है. हालांकि, इसमें सिर्फ 14W का साउंड आउटपुट मिलेगा, लेकिन इस स्पीकर की कीमत भी कम है. आप इसे 1599 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें बिल्ट-इन माइक भी मिलता है. इस स्पीकर पर आप JioSaavn फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

portable speaker ubon
  • 6/7

कम बजट में आपको UBON का वायरलेस पार्टी स्पीकर मिल जाएगा, जो 30W के साउंड आउटपुट के साथ आता है. इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो इसमें 20 घंटे का प्लेटाइम मिलता है. साथ ही ये स्पीकर बिल्ट-इन FM Radio रेडियो के साथ आता है. इसकी कीमत 1428 रुपये है. (Photo: Amazon)

portable speaker just corseca
  • 7/7

1500 रुपये से कम में आपको JUST CORSECA का स्पीकर मिल जाएगा. कंपनी अलार्म क्लॉक और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर वाला स्पीकर 1429 रुपये में बेच रही है. ये स्पीकर 20W का साउंड प्रोड्यूस कर सकता है. इसमें भी आपको FM Radio का विकल्प मिलेगा. (Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement