scorecardresearch
 

घूमने-फिरने के दौरान आपको गाइड करेगी मोबाइल एप्‍प Guiddoo

घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी! एक ऐसी मोबाइल एप्‍प लांच हुई है जो कि टूर के वक्त आपको गाइड करेगी. ये अपनी तरह की दुनिया की पहली मोबाइल एप है.

Advertisement
X
Guiddoo मोबाइल एप
Guiddoo मोबाइल एप

घूमने-फिरने का शौक रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी! एक ऐसी मोबाइल एप्‍प लांच हुई है जो कि टूर के वक्त आपको गाइड करेगी. ये अपनी तरह की दुनिया की पहला मोबाइल एप्‍प है.

Guiddoo नाम की ये मोबाइल एप्‍प एंड्रॉएड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. ये मोबाइल एप आपको ताज महल, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, द कॉलेसियम, एफिल टॉवर, अंगकोर वाट जैसे दुनिया की तमाम मशहूर ऐतिहासिक स्मारकों की ऑडियो और विजुअल जानकारी देगी. यहीं नहीं बल्कि बुर्ज खलीफा जैसी आधुनिक स्मारकों से संबंधित ब्योरा भी इस एप्‍प के जरिए आपको मिल जाएगा.

इस एप्‍प के जरिए आपको टेक्स्ट और विजुअल की जानकारी बिल्कुल फ्री मिलेगी. लेकिन एप्‍प के ऑडियो गाइड का फायदा उठाने के लिए आपको 125 रुपये चुकाने होंगे. ये भुगतान वन-टाइम होगा और इसके बाद आप लाइफटाइम मेंबर बन जाएंगे.

एक से एक फीचर्स
Guiddoo एप्‍प की एक अच्छी खासियत यह है कि इसे एंड्राएड स्मार्टफोन या आईफोन पर डाउनलोड करने के बाद इसे एक्सेस करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा इस एप्‍प में कई तरह के फीचर्स हैं जैसे स्टेप-बाय-स्टेप टूर, की-साइट्स, टाइमलाइन, हिस्ट्री ऐंड ट्रिविया, इमेजेस गैलेरी, टूरिस्ट इंफॉर्मेशन वगैरह-वगैरह.

Advertisement

Guiddoo ट्रेवल्स की संस्थापक और सीईओ निधि वर्मा ने बताया कि ये एप्‍प एक पर्यटक की पर्सनल गाइड है. इसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके अपनी यात्रा का सुखद अनुभव ले सकते हैं. आप जब चाहे इस एप्‍प से स्मारक की विस्तृत जानकारी बार-बार सुन सकते हैं.

हर तरह की जानकारी देगी ये एप्‍प
एक स्मारक कब-किसने बनाया, उसका डिजाइन व डिजाइनर, उसके खुलने का समय, टिकट, मौसम, लोकेशन मैप, ट्रैकिंग  जैसी बेसिक बातें तो ये एप्‍प आपको बताएगी ही लेकिन साथ ही साथ कुछ दिलचस्प तथ्य भी आपको ये बताएगी. जैसे काले ताज महल से जुड़ा रोचक तथ्य. इसी तरह आप ये भी जान पाएंगे कि 2009 में एफिल टॉवर उन पॉपुलर जगहों में तीसरे नंबर पर था जहां सबसे ज्यादा खुदकुशी की जाती है. स्मारक के पास मौजूद रेस्टोरेंट, होटल, बाजार के बारे में भी आपको पता चल जाएगा.

अंग्रेजी भाषा में देगा जानकारी
फिलहाल यह एप अंग्रजी भाषा में 21 स्मारकों की जानकारी देगा. आने वाले सालों में ज्यादा से ज्यादा स्मारकों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा भाषा में उपलब्ध कराई जाएगी.

ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.guiddoo.com पर लॉग-इन कर सकते हैं. प्ले स्टोर से एप्‍प को डाउनलोड करने के लिए यहां लॉग इन करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.wi.guiddoo. एप्‍प स्टोर से Guiddoo डाउनलोड करने के लिए यहां जाएं - https://itunes.apple.com/us/app/guiddoo/id712750905?mt=8

Advertisement
Advertisement