scorecardresearch
 

एप्‍पल लॉन्‍च करेगा 13 इंच वाला जंबो आईपैड!

आईपैड के दीवानों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि एप्‍पल 13 इंच के जंबो आईपैड टैबलेट पर काम कर रहा है.

Advertisement
X

आईपैड के दीवानों के लिए खुशखबरी है. खबर है कि एप्‍पल 13 इंच के जंबो आईपैड टैबलेट पर काम कर रहा है.

एक रिपोर्ट का दावा है कि एप्‍पल ऐसी बड़ी स्‍क्रीन बना रहा है जिसका इस्‍तेमाल वह अपने नए आईफोन या टैबलेट में कर सकता है. अगर अफवाह सही साबित हुई तो एप्‍पल के आईपैड और उसके मैकबुक प्रो का साइज बिलकुल एक जैसा हो जाएगा.

डेली मेल के मुताबिक यह नहीं यह आईपैड एचपी की 11.6 इंच की एलिटबुक और कुछ लैपटॉप्‍स से भी बड़ा होगा. इससे पहले खबर आई थी कि एप्‍पल 4.7 इंच स्‍क्रीन वाले प्‍लास्टिक के आईफोन पर काम कर रहा है, जिसकी कीमत 63 पाउंड्स (5776.38 रुपये) के आसपास होगी. इसे iPhone Mini नाम दिया गया है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone के इस नए हैंडसेट की बॉडी प्‍लास्टिक की होगी ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके. यह फोन पांच रंगों- व्‍हाइट, ब्‍लैक, पिंक और ब्‍ल्‍यू शेड्स में आएगा.

Advertisement

दरअसल, iPhone 5 एप्‍पल के लैपटॉप की तरह ग्‍लास और एल्‍युमिनियम से बना है. इस वजह से फोन तो काफी मजबूत बन गया, लेकिन इससे उसकी कीमत काफी बढ़ गई. लेकिन iPhone Mini में सैमसंग की तरह प्‍लास्टिक केस के साथ ग्‍लास फ्रंट होगा.

हालांकि iPhone Mini को लेकर अभी सब अफवाह ही है, लेकिन एशिया में कंपनी की सप्‍लाई चेन के सूत्र के हवाले से खबर है कि यह फोन सितंबर में लॉन्‍च हो जाएगा. खैर जो भी हो, अगर एप्‍पल ने iPhone Mini लॉन्‍च कर दिया तो एक तरफ ग्राहकों की बल्‍ले-बल्‍ले होना तय ही है, लेकिन फोन निर्माता कंपनियों को जोर का झटका जोर से जरूर लगेगा.

यही नहीं ऐसी भी अफवाहें हैं कि एप्‍पल 5.7 इंच वाले फैबलेट आईफोन के साथ भी बाजार में उतर सकता है.

Advertisement
Advertisement