scorecardresearch
 

Ubon Maharaja Speaker Review: कॉम्पैक्ट डिजाइन, रंग-बिरंगी लाइट और बजट स्पीकर, लेकिन कैसी परफोर्मेंस?

Ubon Maharaja Speaker एक बजट स्पीकर है. बाजार में यह आपको काफी किफायती कीमत में मिल जाएगा. ऐसे में सवाल आता है कि इसे खरीदना चाहिए या नहीं? आज हम आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं. हमने इस स्पीकर को इस्तेमाल किया और इसकी परफोर्मेंस व बैटरी लाइफ के बारे में चेक किया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Ubon Maharaja Speaker
Ubon Maharaja Speaker

भारत में ऑडियो स्पीकर की रेंज काफी बड़ी है. यहां 500 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ ढेर सारे कॉम्पैक्ट स्पीकर मौजूद हैं. आज आपको ऐसे ही एक सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम Ubon Maharaja Speaker है. इसमें एक लाइट का इस्तेमाल किया है, जो कलर बदलती है. 

इसके रिव्यू के बारे में डिटेल्स में जानने से पहले, इसके फीचर्स और डिजाइन पर एक नजर डाल लेते हैं. दरअसल, ब्लैक कलर में आने वाले इस स्पीकर में रेड कलर का हैंगिंग टैग को लगाया है. इसमें एक स्पीकर सामने की तरफ है, जिस पर एक लाइट का इस्तेमाल किया है. 

Ubon Maharaja Speaker का डिजाइन और लुक 

इस स्पीकर के दोनों तरफ यानी दाईं और बाईं तरफ बेस का इस्तेमाल किया है. स्पीकर में ऊपर की तरफ 4 फिजिकल बटन का हब है. यहां स्पीकर ऑन/ऑफ करने से लेकर वॉल्यूम डाउन और तेज करने की सुविधा दी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB, AUX, मेमोरी कार्ड लगाने की सुविधा दी है. साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए TYPE C USB Port का इस्तेमाल किया है.

Ubon Maharaja Speaker की परफोर्मेंस 

Ubon SP-46 महाराजा स्पीकर एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है, जो बजट कीमत में मिलता है. इस फोन में 10W का साउंडपुट है, जो एक बेहतर साउंड देता है. यह अपने बजट के अन्य स्पीकर की तुलना में काफी तेज आवाज में आता है. इसमें साउंड का बेस भी औसत है, जिसे ना तो बहुत बुरा कहा जा सकता है और ना ही बहुत शानदार कहा जा सकता है.  

Advertisement

Ubon Maharaja Speaker की कैसी है बैटरी लाइफ? 

Ubon के इस स्पीकर में कंपनी ने 1200mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. इसे एक बार चार्ज पर यह करीब 10 घंटे काम करता है, जो एक अच्छा बैटरी बैकअप है. इसको हमनने फुल चार्ज करके देखा, जिसमें करीब 1-2 घंटे का समय लगा. 

बॉटम लाइन 

कुल मिलाकर एक छोटे से कमरे में इसने अच्छी देने का कम करता है. हालांकि ओपेन स्पेस में इसका साउंड आपको थोड़ा निराश कर सकता है.मार्केट में इस प्राइस सेगमेंट में आने वाले दूसरे स्पीकर्स की तुलना में यह अच्छी परफोर्मेंस देता है. हालांकि कंपनी इसके बेस को थोड़ा बेहतर कर सकती थी. बैटरी लाइफ काफी इप्रेसिव है. 

रेटिंगः 7.50/10

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement