Xiaomi ने अपनी वेबसाइट पर एक्सेसरीज सेल का आयोजन किया है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 23 जून से हुई है और ये 27 जून तक जारी रहेगी. सेल के दौरान ग्राहक कंपनी की कई ऐक्सेसरीज पर डिस्काउंट का लाभ ले पाएंगे. यहां 3,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है.
शाओमी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही डील्स की बात करें तो Mi True Wireless Earphones 2 White पर पहली बार डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहक इसे 1,500 रुपये की छूट के बाद 5,499 रुपये की जगह 3,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसी तरह Mi Smart Band 3i Black पर कंपनी 400 रुपये की छूट दे रही है. ऐसे में इसे 1,599 रुपये की जगह 1,199 रुपये में खरीद जा सकता है.
Mi Super Bass Wireless Headphones की बात करें तो ये कंपनी की वेबसाइट पर 600 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है. इसे फिलहाल 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है. वैसे इसकी कीमत 2,199 रुपये है.
सेल के दौरान Mi Smart Water Purifier को 3,000 रुपये की छूट के बाद 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी वास्तविक कीमत 14,999 रुपये है.
Mi Sports Bluetooth Earphones Basic पर कंपनी 800 रुपये की छूट दे रही है. ऐसे में इसे 1,799 रुपये की जगह 999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Mi Business Casual Backpack को 1,100 रुपये की छूट के साथ सेल में उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में ग्राहक इसे 1,999 रुपये की जगह 899 रुपये में अपना बना सकते हैं.
Mi Security Camera Bundle Pro (3 सिक्योरिटी कैमरा) पर कंपनी 1,498 रुपये की छूट दे रही है. ग्राहक इसे अब 7,497 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह के कई और प्रोडक्ट्स कंपनी की वेबसाइट पर लिस्टेड हैं, जिन पर ग्राहक छूट का फायदा उठा सकते हैं.