scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स

यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स
  • 1/7
Airtel, Reliance Jio और Vodafone द्वारा रिचार्ज प्लान लोगों की अलग-अलग जरूरतों और उपयोग के हिसाब से ऑफर किया जाता है. ये कंपनियां ग्राहकों को डेली, वीकली और मंथली प्लान्स ऑफर करती हैं. इनके अलावा कंपनियां ग्राहकों को ईयरली प्लान्स भी देती हैं.

यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स
  • 2/7
ये तीनों कंपनियां ग्राहकों को अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ ईयरली प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती हैं. इन प्लान्स की कीमत भी ज्यादा होती है, लेकिन इसे वन टाइम इन्वेस्टमेंट माना जा सकता है. क्योंकि इनकी वैलिडिटी 365 दिन की होती है.
यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स
  • 3/7
रिलायंस जियो:  

जियो के पास दो ईयरली प्लान हैं. पहला प्लान 2,399 रुपये वाला है. इसमें 2GB डेली डेटा के हिसाब से टोटल 730GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल्स, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 12,000 मिनट्स और रोज 100SMS भी मिलते हैं. इनके अलावा जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है.
Advertisement
यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स
  • 4/7
जियो के पास जो दूसरा प्लान है, वो 2,599 रुपये वाला है. इसमें भी रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही यहां 10GB एडिशनल डेटा भी दिया जाता है. बाकी के फायदे सेम ही हैं.
यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स
  • 5/7
एयरटेल:

कंपनी के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले तीन प्लान हैं. पहला प्लान 1,498 रुपये वाला है. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल/STD कॉलिंग, 24GB डेटा और 3,600SMS दिए जाते हैं. इसके बाद 2,398 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स दिए जाते हैं.
यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स
  • 6/7
इसी तरह एयरटेल के 2,498 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसके सारे बेनिफिट्स बाकी प्लान्स की ही तरह हैं. केवल इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 2GB डेटा दिया जाता है. साथ ही आपको बता दें एयरटेल के इन तीनों प्लान्स में एयरटेल ऐप्स के अलावा Zee5 का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
यहां देखें Jio, Voda, Airtel के ईयरली प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स
  • 7/7
वोडाफोन:

वोडाफोन के 1,499 रुपये वाले ईयरली प्लान के बारे में बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB डेटा, 3600SMS और वोडाफोन प्ले और Zee5 का फ्री ऐक्सेस दिया जाता है. वहीं कंपनी के 2,399 रुपये वाले प्लान में रोज 100SMS और रोज 1.5GB डेटा मिलता है. बाकी बेनिफिट्स सेम हैं.
Advertisement
Advertisement