scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी

Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी
  • 1/7
भारती एयरटेल की बढ़ी हुई कीमत वाले नए प्रीपेड प्लान्स अब प्रभावी हो चुके हैं. नई कीमतें आपको बताई जा चुकी हैं. फिलहाल कंपनी ने नए प्लान्स की लॉन्चिंग नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में नए प्लान्स पेश हो सकते हैं.
Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी
  • 2/7
मालूम हो कि भारती एयरटेल ने अब जियो की तरह दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए पैसे लेना शुरू कर दिया है. इसी को ध्यान में रखकर एयरटेल ने 20 रुपये और 50 रुपये के किफायती प्लान्स को फिर से पेश किया है.
Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी
  • 3/7
इससे रिचार्ज कर ग्राहक दूसरे नेटवर्क्स में वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. ये नए प्लान्स उनके लिए बेहतर हैं, जो दूसरे नेटवर्क में ज्यादा कॉल करते हैं. हालांकि इन प्लान्स में फुल टॉक टाइम नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement
Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी
  • 4/7
भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने भी रिलायंस जियो के नक्शेकदम पर चलते हुए दूसरे कॉलिंग पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज करना शुरू कर दिया है. अब एयरटेल के सारे नए प्रीपेड प्लान्स FUP लिमिट के साथ आते हैं. यहां तक कि 2,398 रुपये का ईयरली प्लान भी एक साल में 12,000 मिनट के नॉन-एयरटेल FUP कॉलिंग लिमिट के साथ आता है.
Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी
  • 5/7
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब दूसरे नेटवर्क में कॉलिंग के लिए 2018 की ही तरह भारती एयरटेल के पास ऑफर में कुल 7 टॉक टाइम प्लान्स हैं. ये प्लान्स 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये, 1,000 रुपये और 5,000 रुपये की कीमत वाले हैं. हालांकि इनमें से किसी भी प्लान में अब फुल टॉक टाइम नहीं मिल रहा है.
Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी
  • 6/7
ग्राहकों को 10 रुपये वाले प्लान में 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिल रहा है. इसी तरह 20 रुपये में 14.95 रुपये का, 50 रुपये में 39.37 रुपये का, 100 रुपये में 81.75 रुपये का, 500 रुपये में 423.73 रुपये का, 1,000 रुपये में 847.46 रुपये का और 5,000 रुपये में 4,237.29 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है.
Airtel के किफायती 20 और 50 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वापसी
  • 7/7
इन टॉक टाइम प्लान्स में ग्राहकों को कोई सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलेगी. ऐसे में ग्राहकों को 23 रुपये, 49 रुपये या 79 रुपये का एडिशनल स्मार्ट पैक रिचार्ज कराना होगा.
Advertisement
Advertisement