Realme ने 5 दिसंबर तक रियलमी विंटर सेल का आयोजन किया है. इस दौरान Realme 5 Pro, Realme C2, Realme X, Realme 3 Pro और Realme 3 पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
साथ ही कंपनी Realme 5 Pro and Realme 3 और Realme 3i खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये तक का कूपन भी दे रही है. इसके अलावा रियलमी फोन्स पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत MobiKwik सुपरकैश भी मिलेगा.
रियलमी द्वारा ऑनलाइन स्टोर से नया हैंडसेट खरीदने वाले ग्राहकों को Bajaj Finserv के जरिए नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इन सबके अलावा रियलमी सेल में ग्राहकों को Cashify 500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
रियलमी विंटर सेल का आयोजन रियलमी ऑनलाइन स्टोर पर किया गया है. इस दौरान Realme 5 Pro की बिक्री 12,999 रुपये में की जा रही है. यानी यहां लॉन्च वाली कीमत 13,999 रुपये के मुकाबले 1,000 रुपये की छूट दी जा रही है.
इसी तरह Realme C2 को 6,999 रुपये की जगह 5,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. ये कीमत 2GB + 32GB वेरिएंट की है. इस सेल में Realme X की बिक्री 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 15,999 रुपये में हो रही है.
रियलमी की विंटर सेल में Realme 3 Pro को 12,999 रुपये की जगह 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में सेल किया जा रहा है. इसी तरह Realme 3 की कीमत घटाकर 8,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में हो रही है.
Realme 5 Pro खरीदने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये का कूपन दिया जा रहा है. वहीं Realme 3 या Realme 3i खरीदने वाले ग्राहकों को 500 रुपये का कूपन मिलेगा.