scorecardresearch
 

चलती कार में फट गए दो सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स, बाल-बाल बची महिला

सैमसंग का Galaxy Note7 स्मार्टफोन 2016 में दुनियाभर में जलने की घटनाओं को लेकर काफी चर्चा में था. उसके बाद से सैमसंग ने उन घटनाओं के लिए माफी मांगी थी और बैटरी को लेकर काफी सुधार किया था. इसी तरह की घटना एक बार फिर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में सैमसंग के दो स्मार्टफोन्स एक कार में फट गए जहां महिला ड्राइवर की जान जाते-जाते बची.

Advertisement
X
Galaxy S8
Galaxy S8

सैमसंग का Galaxy Note7 स्मार्टफोन 2016 में दुनियाभर में जलने की घटनाओं को लेकर काफी चर्चा में था. उसके बाद से सैमसंग ने उन घटनाओं के लिए माफी मांगी थी और बैटरी को लेकर काफी सुधार किया था. इसी तरह की घटना एक बार फिर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका में सैमसंग के दो स्मार्टफोन्स एक कार में फट गए जहां महिला ड्राइवर की जान जाते-जाते बची.

ABC न्यूज के स्वामित्व वाले WXYZ वेबसाइट के मुताबिक, एक महिला ने बताया कि कार चलाते वक्त अचानक उसके दो गैलेक्सी स्मार्टफोन्स ने आग पकड़ ली. वीडियो इंटरव्यू में महिला ने बताया कि ये दो स्मार्टफोन्स 2017 में लॉन्च किया गया Samsung Galaxy S8 और 2013 में लॉन्च किया गया Galaxy S4 है.

महिला ने आगे बताया कि स्मार्टफोन्स में आग लगते ही उसने जैसे-तैसे कार रोकी और उतरकर भाग गई. वीडियो में जली हुई कार को भी दिखाया गया है, जिसमें सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है.

Advertisement

महिला ने वेबसाइट से कहा, 'ये सब कुछ बहुत जल्दी में हुआ, स्मार्टफोन्स ने अचानक ही आग पकड़ ली. लोग मुझे कार से दूर रहने के लिए कह रहे थे. सोचिए अगर मैं हाइवे पर ट्रैफिक में फंस जाती और बाहर ना निकल पाती. तो क्या होता?'

रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग ने जांच के लिए एक टीम को रवाना किया है. साथ ही सैमसंग के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम मामले की पूरी तरह से जांच करेंगे और जांच खत्म कर ही हम घटना के वास्तविक कारणों का पता लगा पाएंगे.'

Advertisement
Advertisement