scorecardresearch
 

आ रहा है LG L60 एंड्रॉयड डुअल सिम स्मार्टफोन

कोरियाई कंपनी LG अपना नया स्मार्टफोन L60 पेश करने जा रही है. फिलहाल यह रूस में उतारा जा रहा है. कंपनी ने अपने रूसी वेबसाइट पर इसका जिक्र कर दिया है. वहां इसे L60x145 का नाम दिया गया है. इसका स्क्रीन 2.3 इंच का है.

Advertisement
X

कोरियाई कंपनी LG अपना नया स्मार्टफोन L60 पेश करने जा रही है. फिलहाल यह रूस में उतारा जा रहा है. कंपनी ने अपने रूसी वेबसाइट पर इसका जिक्र कर दिया है. वहां इसे L60x145 का नाम दिया गया है. इसका स्क्रीन 2.3 इंच का है.

यह फोन ऐंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. इसके पीछे 5 एमपी का कैमरा और एलईडी फ्लैश है जबकि फ्रंट में वीजीए कैमरा है जो वीडियो रिकॉर्ड करता है.

यह 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर से लैस है. इसका रैम 512 एमबी का है और इसकी बैटरी 1,540 एमएएच की है. यह डुअल सिम फोन है लेकिन इसमें अलग से कोई स्विच नहीं है. इसकी कीमत की अभी घोषणा नहीं हुई है.

खास बातें
*स्क्रीन-4.3 इंच (800x400पिक्सल) टच स्क्रीन डिस्पले
*प्रॉसेसर-1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर
*सिम-डुअल सिम विद डुअल स्टैंडबाई
*कैमरा-5एमपी रियर, एलईडी फ्लैश, 0.3 एमपी वीजीए फ्रंट
*रैम-512 एमबी, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32जीबी माइक्रो स्लॉट
*मोटाई-11.38 मिमी, वज़न 119 ग्राम
*अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस
*बैटरी-1,540 एमएएच
*रंग-सफेद और काला

Advertisement
Advertisement