scorecardresearch
 

एक और धांसू स्मार्टफोन लाने की तैयारी में Xiaomi

भारत में Mi3 की जबरदस्त सफलता से उत्साहित चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi अब नया हैंडसेट Mi4 4G लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि कंपनी पहले Mi4 3G लाना चाह रही थी, लेकिन अब वह इसका 4G वर्जन लाने पर विचार कर रही है. कंपनी ने Mi4 का 4G वर्जन चीन के बाजार में पहले ही उतार दिया है.

Advertisement
X
जियोमी का 4जी स्मार्टफोन Mi4
जियोमी का 4जी स्मार्टफोन Mi4

भारत में Mi3 की जबरदस्त सफलता से उत्साहित चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi अब नया हैंडसेट Mi4 4G लॉन्च करने की तैयारी में है. बताया जाता है कि कंपनी पहले Mi4 3G लाना चाह रही थी, लेकिन अब वह इसका 4G वर्जन लाने पर विचार कर रही है. कंपनी ने Mi4 का 4G वर्जन चीन के बाजार में पहले ही उतार दिया है.

कंपनी के सीईओ ह्यूगो बर्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि उनकी कंपनी एक साथ कई देशों में नए मॉडल उतारेगी. इसी रणनीति के तहत वह नया मॉडल भारत में पेश करेगी. भारत में 4जी की सुविधा निकट भविष्य में बहुत से इलाकों में मिलने लगेगी. ऐसे में कंपनी को विश्वास है कि यह नया फोन बहुत काम का होगा.

दूसरी ओर, खबर है कि भारत में लॉन्च‍िंग से पहले कंपनी को इस फोन में कई बदलाव करने होंगे. बर्रा ने कहा कि इसके लिए भारत में ही व्यवस्था की जाएगी. कंपनी भारत में सर्विस सेंटर और स्पेयर पार्ट्स के लिए भी व्यवस्था कर रही है. कंपनी चाहती है कि हैंडसेट से जुड़ा कोई भी मसला सिर्फ दो घंटे में हल कर लिया जाए.

कंपनी ने Mi4 की कीमत के बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन समझा जाता है कि यह 20,000 रुपये के आसपास होगी.

Advertisement

Xiaomi Mi4 का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले- 5.5 इंच Quad HD (2K)
प्रोसेसर- 2.5GHz Qualcomm Snapdragon 805 Quad-core
रैम- 3GB
एंड्रॉयड- 4.4 किटकैट
कैमरा- 16 MP रीयर, 5 MP फ्रंट
बैटरी- 3200 mAh

Advertisement
Advertisement