scorecardresearch
 

ICC World Cup Final 2023: 30 रन पर पहला विकेट गिरा, फ‍िर 30 ओवर तक टुकटुक, जानें कहां वर्ल्ड कप हारी टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्डकप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई. भारत के 9 बल्लेबाज 226 रन पर आउट हो गए. इंडिया का पहला विकेट 30 रन पर गिरा था. भारतीय पारी को विराट कोहली और केएल राहुल ने थोड़ा संभाला.

Advertisement
X
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट दिया है
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का टारगेट दिया है

ICC World Cup Final 2023: वर्ल्डकप के महामुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई.240 रन पर भारत की पारी सिमट गई. भारत का पहला विकेट 30 रन पर गिरा. इसके बाद पारी को विराट और केएल राहुल ने थोड़ा संभाला, लेकिन विराट 54 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद केएल राहुल क्रीज पर जमे रहे और टीम के लिए 66 रन जोड़े. उनके आउट होते ही भारतीय बल्लेबाजों की हालत आया राम गया राम की तरह हो गया. 

केएल राहुल ने 107 बॉल पर 66 रन बनाए. अपनी पारी में केएल राहुल ने सिर्फ एक बाउंड्री लगाई. केएल राहुल के बाद मोहम्मद शमी 6 रन और जसप्रीत बुमराह 1 रन बनाकर आउट हो गए. बुमराह के बाद नौंवे विकेट के रूप में सूर्यकुमार यादव 18 रन ही बना सके. कुलदीप यादव 10 रन पर रनआउट हो गए.


 

ऐसे सिमटी भारत की बल्लेबाजी

पहला विकेट- 30 रन पर गिरा  
दूसरा विकेट- 76 रन पर गिरा
तीसरा विकेट- 81 रन पर आउट
चौथा विकेट- 148 रन पर आउट
पांचवां विकेट- 178 रन पर गिरा
छठवां विकेट- 203 रन पर आउट
सातवां विकेट- 211 रन पर आउट
आठवां विकेट- 214 रन पर गिरा
नौवां विकेट- 226 रन पर आउट 
दसवां विकेट- 240 रन पर गिरा

ऐसी रही भारत की बल्लेबाजी

प्लेयर   रन
रोहित शर्मा 47
शुभमन गिल
विराट कोहली 54
श्रेयस अय्यर 4
केएल राहुल 66
रविंद्र जड़ेजा 9
मोहम्मद शमी 6
जयप्रीत बुमराह 1
सूर्यकुमार यादव 18
कुलदीप यादव (रन आउट) 10

 

Advertisement

पावरप्ले ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन

यह इस वर्ल्ड कप में बड़ी टीमों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा, जबकि ओवरऑल बिना बाउंड्री के तीसरी सबसे लंबी अवधि रही. यहां पर भारतीय टीम नीदरलैंड्स से पीछे रही. भारत ने 10 ओवर के पावरप्ले में 80/2 रन बनाए. जबकि टीम इंडिया ने इसके बाद 10.1 ओवर्स से लेकर 40 ओवर के बीच 117 रन बनाए और 3 व‍िकेट गंवाए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement