scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Olympics: Mary Kom से PM Modi ने पूछा फेवरेट पंच, देखें चैंपियन Boxer ने क्या दिया जवाब

Tokyo Olympics: Mary Kom से PM Modi ने पूछा फेवरेट पंच, देखें चैंपियन Boxer ने क्या दिया जवाब

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक जाने वाले दल के कुछ सदस्यों से आज संवाद किया. पीएम ने जिन खिलाड़ियों से बात की हैं, उनमें एमसी मैरीकॉम, सानिया मिर्जा, दीपिका कुमारी और नीरज चोपड़ा जैसे चर्चित नाम हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में पदक विजेता और वर्ल्ड चैंपियन रहीं एससी मैरीकॉम से बातचीत करते हुए पूछा कि आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है. इस पर मैरीकॉम ने बताया कि बॉक्सिंग में उनके फेवरेट खिलाड़ी मोहम्मद अली हैं. मैरीकॉम ने कहा कि अली ही उनके लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. इस दौरान पीएम ने मैरीकॉम से उनके फेवरेट पंच के बारे में पूछा. इसपर एमसी मैरीकॉम ने क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखिए वीडियो.

The countdown to the Tokyo Olympics has started ticking and Prime Minister Narendra Modi interacted with some members of the Tokyo Olympics-bound team today. PM Narendra Modi while interacting with Olympic medalist and world champion SC Mary Kom asked that which is her favourite punch. Watch the video to know what Mary Kom replied.

Advertisement
Advertisement