scorecardresearch
 

विजेंदर सिंह ने अर्नेस्ट अमुजु को हराया, लगातार 10वीं फाइट जीते

इस समय डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम विजेंदर ने राजस्थान रंबल के नाम से आयोजित हुए इस मैच में अपने विपक्षी खिलाड़ी को पूरे 10 राउंड तक चले मुकाबले में मात देते हुए लगातार 10वां मुकाबला जीता.

Advertisement
X
विजेंदर सिंह (फोटो- आईओएस बॉक्सिंग)
विजेंदर सिंह (फोटो- आईओएस बॉक्सिंग)

मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शनिवार सवाई मान सिंह स्टेडियम में अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु के खिलाफ आक्रामक प्रदर्शन करते हुए अपना डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब का बचाव किया. इस तरह उन्हें अभी तक पेशेवर सर्किट में हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है. इस जीत से विजेंदर ने पेशेवर सर्किट में लगाता 10वहीं जीत दर्ज की.

इस समय डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम विजेंदर ने राजस्थान रंबल के नाम से आयोजित हुए इस मैच में अपने विपक्षी खिलाड़ी को पूरे 10 राउंड तक चले मुकाबले में मात देते हुए लगातार 10वां मुकाबला जीता. बत्तीस वर्ष के ओलंपिक कांस्य पदकधारी मुक्केबाज का अभी तक पेशेवर करियर में सफर शानदार रहा है.  

पहले राउंड को छोड़कर विजेंदर पूरे समय अमुजु पर हावी रहे. पहले दौर में दोनों ने सतर्क शुरूआत की, कुछ मुक्कों को छोड़कर दोनों ने एक दूसरे की शैली को पढ़ने की कोशिश की. यह घाना के मुक्केबाज की पिछले 26 मुकाबलों में तीसरी हार है. इससे पहले उन्होंने 23 विपक्षियों को नॉक आउट किया है. विजेंदर को सर्वसहमति से विजेता घोषित किया गया.

Advertisement
Advertisement