scorecardresearch
 

अजीब संयोग: टेलर स्विफ्ट की मौजूदगी में दमदार होता है केल्स का प्रदर्शन, गैरमौजूदगी में साबित होते हैं फिसड्डी

टेलर स्विफ्ट का दर्शक दीर्घा में मौजूद होना, ट्रैविस केल्स और कैनसस सिटी चीफ्स दोनों के लिए एक अच्छा शगुन साबित होता है. क्योंकि जब भी स्विफ्ट दर्शक दीर्घा में मौजूद रही हैं, केल्स और उनकी टीम दोनों जीतने में सफल रहे हैं.

Advertisement
X
एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स अपनी गर्लफ्रेंड टेलर स्विफ्ट के साथ. (AP Photo)
एनएफएल स्टार ट्रैविस केल्स अपनी गर्लफ्रेंड टेलर स्विफ्ट के साथ. (AP Photo)

नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के नए सीजन के पहले दिन कैनसस सिटी चीफ्स (Kansas City Chiefs) एक्शन में थे. उन्होंने बाल्टीमोर रेवेन्स (Baltimore Ravens) को 27-20 से हराकर अपने सुपर बाउल खिताब को डिफेंड करने की दिशा में जोरदार शुरुआत की. इसका मतलब यह है कि हमें ट्रैविस केल्स और ग्लोबल सुपरस्टार टेलर स्विफ्ट के बीच और अधिक रोमांस देखने को मिलेगा. 

यह सब 2023 सीजन के तीसरे सप्ताह में शुरू हुआ जब टेलर स्विफ्ट एरोहेड स्टेडियम में दिखाई दीं. उसके बाद उसे उनकी लव स्टोरी और आगे बढ़ी. स्विफ्ट अपने एराज टूर के लिए रवाना हो गईं और केल्स कैनसस सिटी चीफ्स के लिए लगातार दूसरा सुपर बाउल खिताब जीतने के प्रयास में लगे रहे. लास वेगास के एलीगेंट स्टेडियम में पिछले साल कैनसस सिटी ने अपना लगातार दूसरा सुपर बाउल खिताब जीता और अपने फैंस को जश्न मनाने का मौका दिया. 

यह भी पढ़ें: योशिनोबू यामामोटो चोट के बाद डोजर्स में वापसी को तैयार, शिकागो कब्स के खिलाफ खेलेंगे मुकाबला

स्विफ्ट का स्टैंड में होना केल्स और टीम के लिए शुभ

टेलर स्विफ्ट का दर्शक दीर्घा में मौजूद होना, ट्रैविस केल्स और कैनसस सिटी चीफ्स दोनों के लिए एक अच्छा शगुन साबित होता है. क्योंकि जब भी स्विफ्ट दर्शक दीर्घा में मौजूद रही हैं, केल्स और उनकी टीम दोनों जीतने में सफल रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं इस सीजन के आंकड़ों पर, और देखते हैं जब टेलर स्विफ्ट दर्शक दीर्घा में मौजूद रही हैं तो कैनसस सिटी चीफ्स और ट्रैविस केल्स का प्रदर्शन कैसा रहा है...
 
बाल्टीमोर रेवेन्स पर कैनसस सिटी चीफ्स की जीत वाले मुकाबले में टेलर स्विफ्ट स्टेडियम में मौजूद थीं, लेकिन उनके प्रेमी ट्रैविस केल्स के लिए यह भूल जाने वाली रात थी. केल्स ने 34 गज की दूरी पर केवल तीन कैच लपके और स्टैंड में स्विफ्ट की उपस्थिति में यह पहली बार था, जब वह सबसे कम रिसेप्शन के साथ बराबरी पर रहे. टेलर स्विफ्ट जब दर्शक दीर्घा में पहुंचीं, बाल्टीमोर रेवेन्स के खिलाफ  कैनसस सिटी चीफ्स 11-3 से पीछे चल रहे थे. स्विफ्ट के आने के बाद उन्होंने लगातार छह गेम जीते. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: स्टार खिलाड़ियों को मनाने में जुटी WWE, कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन को लेकर शुरू की बातचीत

पिछले सीजन में स्विफ्ट की मौजूदगी में केल्स का प्रदर्शन
 
पिछले सीजन को भी शामिल करें तो ट्रैविस केल्स ने अपने नाम पांच टचडाउन किए हैं और 1,073 यार्ड्स (76.6 यार्ड्स  प्रति गेम) के लिए 92 कैच दर्ज किए हैं. पिछले सीजन में जब भी टेलर स्विफ्ट स्टेडियम में मौजूद रहीं, तो चीफ्स के खिलाड़ी जोश में होते थे. कैनसस सिटी चीफ्स का पिछले सीजन में स्विफ्ट की उपस्थिति के साथ 10-3 का रिकॉर्ड था, जिसमें सुपर बाउल 58 भी शामिल था. 
 
न केवल कैनसस सिटी चीफ्स ने कई जीतें हासिल कीं, बल्कि जब स्विफ्ट स्टैंड में थी तब ट्रैविस केल्स ने सीजन के अपने कुछ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन भी दिए. केल्स ने 1,039 यार्ड्स (79.9 यार्ड्स प्रति गेम) के लिए पांच टचडाउन और 89 कैच दर्ज किए. प्रति रिसेप्शन उनका औसत 11.7 यार्ड था.

यह भी पढ़ें: Vince Mcmahon: इस WWE दिग्गज की डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर रिलीज... जानें इसमें क्या है खास

टेलर स्विफ्ट की गैरमौजूदगी में ट्रैविस केल्स का प्रदर्शन 

कैनसस सिटी चीफ्स टेलर स्विफ्ट के बिना भी अच्छा खेले, लेकिन केल्स के आंकड़ों में उल्लेखनीय गिरावट देखी गई. जब स्विफ्ट मौजूद नहीं थीं तो कैनसस सिटी का रिकॉर्ड 4-2 था, लेकिन केल्स ने 2023 सीजन के कुछ सबसे कम प्रभावशाली प्रदर्शन किए. केल्स के पास 30 यार्ड्स (50 गज प्रति गेम) के लिए 36 कैच थे और उन छह गेमों में उनके नाम सिर्फ तीन टचडाउन थे. इसका मतलब है कि उन्होंने प्रति रिसेप्शन केवल 8.2 यार्ड रिकॉर्ड किया. ट्रैविस केल्स ने जर्मनी में मियामी डॉल्फिन के खिलाफ 14 यार्ड की दूरी पर सीजन में सबसे कम तीन कैच लपके. फिलाडेल्फिया ईगल्स के खिलाफ उन्होंने गलतियां की थीं और मौके गंवाए थे.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement