scorecardresearch
 

क्रिकेट विश्‍व कप 2011 में भाग लेने वाली टीमें

19 फरवरी से एशियाई महाद्वीप में शुरू होने वाले क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्‍व में कप 14 टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी.

Advertisement
X

19 फरवरी से एशियाई महाद्वीप में शुरू होने वाले क्रिकेट का महाकुंभ यानी विश्‍व में कप 14 टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी. इस बार के विश्व कप का प्रारूप पिछले विश्व से अलग होगा. जहां इस बार के विश्व कप में पिछले बार के विश्व कप की तुलना में दो टीम कम भाग लेंगी.
वहीं, इस बार के विश्व कप में सुपर सिक्स का प्रारूप भी हटा लिया गया है.इस बार के विश्व कप में 14 टीम भाग लेंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप “A” और ग्रुप “B” पहला चरण राउंड रॉबिन होगा. जिसके तहत सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप में एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी. दूसरा दौर क्वार्टर फाइनल होगा जिसमें पहले चरण के मुकाबलों के आधार पर प्रत्येक ग्रुप से चार-चार टीमें जाएंगी. क्वार्टर फाइनल के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल. अंत के तीनों दौर नॉकआउट प्रारूप पर खेले जाएंगे.  

 

  ग्रुप ए

  ग्रुप बी

ऑस्‍ट्रेलिया

बांग्‍लादेश

कनाडा   

इंग्‍लैंड

केन्‍या

भारत

न्‍यूजीलैंड

ऑयरलैंड

पाकिस्‍तान

नीदरलैंड्स

श्रीलंका

दक्षिण अफ्रीका

जिम्‍बाब्‍वे

वेस्‍टइंडीज

Advertisement
Advertisement