scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

वकार बोले- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK साथ खेलें क्रिकेट

इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 1/9
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने अपने पूर्व साथी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी और भारतीय के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर से ‘समझदारी से बात करने’ की अपील की है.
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 2/9
वकार यूनुस का कहना है कि गंभीर और आफरीदी को सोशल मीडिया पर लंबे समय से चली आ रही खींचातानी को खत्म कर समझदारी से बात करनी चाहिए.
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 3/9
गंभीर और आफरीदी के बीच सोशल मीडिया पर राजनीति से लेकर क्रिकेट करियर तक के विषयों पर लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ शब्दों के बाण चल रहे है. अपनी आत्मकथा में भी आफरीदी ने गंभीर पर कटाक्ष करते हुए लिखा था, ‘वह ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे उनमें डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड वाले गुण हों. उनका रवैया आक्रामक रहता है, लेकिन उनके रिकॉर्ड अच्छे नहीं है.’
Advertisement
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 4/9
गंभीर ने इसके जवाब में कहा था कि वह आफरीदी को खुद ही मनोचिकित्सक के पास ले जाएंगे. वकार ने ‘ग्लोफैंस’ द्वारा आयोजित ‘क्यू20’ कार्यक्रम में कहा, ‘गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी के बीच पिछले कुछ समय से तनातनी चल रही है. मुझे लगता है कि दोनों को होशियार, समझदार और शांत होने की जरूरत है.’
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 5/9
वकार यूनुस ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर अगर आप ऐसा करते हैं, तो लोग इसे पसंद करेंगे, इसका मजा लेंगे. मुझे लगता है कि वे दोनों को समझदारी से काम लेने की जरूरत है.’
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 6/9
सोशल मीडिया पर दोनों की तीखी प्रतिक्रियाओं पर नजर रखने वाले वकार ने कहा सलाह दी कि दोनों को मिल कर इस मुद्दे को सुलझा चाहिए. उन्होंने कहा, ‘यह लंबा खिंचता जा रहा है. दोनों को मेरी सलाह होगी कि कही मिलकर इस बारे में बात करें और अगर ऐसा संभव नहीं है तो शांत रह सकते है.’
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 7/9
आफरीदी ने पिछले महीने कश्मीर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ियों युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने उनसे संबंध तोड़ लिया. इससे से पहले पंजाब के दोनों खिलाड़ियों ने आफरीदी के एनजीओ को समर्थन दिया था. वकार ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, 'भारत और पाकिस्तान को नियमित तौर पर बाइलेट्रल सीरीज खेलनी चाहिए.'
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 8/9
वकार ने कहा, ‘अगर आप दोनों देशों के लोगों से पूछेंगे कि क्या पाकिस्तान और भारत को एक-दूसरे का खिलाफ खेलना चाहिए. लगभग 95 प्रतिशत लोग इससे सहमत होंगे कि इन दोनों के बीच क्रिकेट खेला जाना चाहिए.’
इस दिग्गज ने कहा- समझदार बनें गंभीर-आफरीदी, भारत-PAK मिलकर खेले क्रिकेट
  • 9/9
इस पूर्व तेज गेंदबाज को उम्मीद है कि दोनों देश निकट भविष्य में बाइलेट्रल सीरीज में खेलेंगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान बाइलेट्रल सीरीज में खेलेंगे. ये मुकाबलें कहा खेले जाएंगे यह नहीं पता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह पाकिस्तान या भारत में होगा.’
Advertisement
Advertisement
Advertisement