scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का

जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 1/13
खेल और ग्लैमर के सितारों का आपस में काफी करीबी रिश्ता रहता है. अगर हम बात फुटबॉल की करें तो फिर कहना ही क्या. इस गैलरी के जरिए हम आपको उनसे रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्हें दुनिया के इस सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इस खेल के सितारे चाहते हैं. वो सितारे जिनके चाहने वाले दुनिया के हर कोने में फैले हैं. ये गैलरी आपको मिलाएगी उन चाहतों से जिनके चाहने वालों के चाहने वालों की गिनती आसान नहीं है.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 2/13
सर्बिया की मशहूर टेनिस प्लेयर एना इवानोविक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलने वाले जर्मन मिडफील्डर बास्टियन श्वांसटिगर की गर्लफ्रेंड हैं. जर्मनी के साथ वर्ल्ड कप जीत चुके बस्ती और एना सितंबर 2014 से रिलेशनशिप में हैं.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 3/13
रियाल मैड्रिड से खेल चुके, इटैलियन क्लब युवेंट्स के जर्मन मिडफील्डर सैम खदीरा की गर्लफ्रेंड लीना गेरकी एक फेमस जर्मन मॉडल और टेलीविजन होस्ट हैं. दोनों 2011 से साथ हैं.
Advertisement
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 4/13
इटैलियन टेलीविजन प्रजेंटर मेलिसा सत्ता इटली के फुटबॉल क्लब मिलान के लिए खेलने वाले घाना के मिडफील्डर केविन प्रिंस बोटैंग की गर्लफ्रेंड हैं. दोनों का एक बेटा मैडडॉक्स प्रिंस है. प्रिंस बुंदसलीगा क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले डिफेंडर जेरोम बोटैंग के भाई है.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 5/13
स्पैनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले स्पैनिश डिफेंडर जेरार्ड पिके की गर्लफ्रेंड शकीरा के चाहने वाले तो पूरी दुनिया में हैं. दोनों 2010 से साथ हैं, इनके दो बच्चे मिलान और साशा हैं.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 6/13
सारा ब्रैंडनर मशहूर जर्मन मॉडल हैं. सारा जर्मनी के साथ वर्ल्ड कप जीतने वाले मिडफील्डर बास्तियन श्वांसटिगर की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. फीफा वर्ल्ड कप 2014 के बाद इनके रिश्तों में खटास आ गई थी जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 7/13
बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले जर्मन वर्सेटाइल फॉरवर्ड, मिडफील्डर थॉमस मुलर की पत्नी लीसा ट्रेडे (अब मुलर) एक मॉडल और प्रोफेशनल घुड़सवार हैं.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 8/13
पृथ्वी के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर, चार बार के बैलन डि ऑर विनर, बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी फॉरवर्ड लियोनेल मेसी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एंटोनेला रोक्कुजो के साथ साल 2008 से रिलेशनशिप में रह रहे मेसी फील्ड में जितने अच्छे से गेंद को संभालते हैं रियल लाइफ में उतने ही अच्छे से उन्होंने अपने रिश्ते को संभाल रखा है. इन दोनों के दो बच्चे थिएगो और मैटियो हैं.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 9/13
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब आर्सेनल के लिए खेलने वाले जर्मन मिडफील्डर, 'मिस्टर असिस्ट' मेसुत ओजिल की गर्लफ्रेंड मैन्डी कैप्रिस्तो एक फेमस सिंगर हैं. 2013 में दोनों ने डेटिंग शुरू की थी हालांकि 2014 में दोनों अलग हो गए थे लेकिन ओजिल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर मैन्डी के साथ एक सेल्फी पोस्ट की जिससे दोनों के फिर से साथ होने की बात सामने आई.
Advertisement
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 10/13
टर्किश क्लब गलाटसरे के लिए खेलने वाले नीदरलैंड के मिडफील्डर वेस्ले श्नाइडर ने 2010 में स्पैनिश-डच एक्ट्रेस और टेलीविजन होस्ट योलान्थे कबाउ वान कैसबर्गेन से शादी की. शादी के बाद योलान्थे ने अपना उपनाम कबाउ वान कैसबर्गेन से बदलकर श्नाइडर कबाउ कर लिया.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 11/13
फीफा वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में गोल्डन गोल कर मेसी और उनके करोड़ों फैन्स का दिल तोड़ देने वाले यंग जर्मन मिडफील्डर मारियो गोत्जे की गर्लफ्रेंड एन कैथरिन ब्रोमेल जर्मनी की फेमस मॉडल हैं. दोनों लंबे समय से साथ हैं. गोत्जे बुंदसलीगा की नंबर वन टीम बायर्न म्यूनिख से खेलते हैं.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 12/13
अपनी कप्तानी में स्पेन को 2010 का फीफा वर्ल्ड कप और 2008,12 का यूरो कप जिताने वाले गोलकीपर इकर कैसियास ने स्पैनिश क्लब रियाल मैड्रिड के साथ पांच ला-लीगा, दो कोपा डि रे, चार सुपरकोपा डि स्पैना, तीन चैंपियंस लीग, दो यूईएफए सुपर कप, एक फीफा वर्ल्ड कप और एक इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीते हैं. अपने जमाने के बेस्ट गोलकीपर रहे कैसियास की गर्लफ्रेंड सारा कार्बोनेरो स्पेन की फेमस स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं. दोनों सन 2009 से साथ हैं.
जब फुटबॉल की दुनिया में लगा ग्लैमर का तड़का
  • 13/13
इस तस्वीर में दिख रही मोहतरमा का नाम है, एडुर्ने गार्सिया अल्मैगरो. एडुर्ने के नाम से फेमस ये स्पैनिश सिंगर, मॉडल, एक्ट्रेस मैनचेस्टर यूनाइटेड की दीवार (गोलकीपर) डेविड डि गिया की गर्लफ्रेंड हैं. ये दोनों 2010 से रिलेशनशिप में हैं.
Advertisement
Advertisement