प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपन्न मूक बधिर ओलंपिक (Deaflympics) में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाडियों से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम आवास में ही शनिवार सुबह हुई. भारत ने ब्राजील के कैक्सियास डो सुल में हुए 24वें मूक बधिर ओलंपिक में 8 गोल्ड, एक सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत कुल 17 मेडल जीते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बधिर ओलंपिक में मेडल जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी थी. आजतक रिपोर्टर ने इन खिलाडियों से मुलाकात की. देखें ये वीडियो.