scorecardresearch
 
Advertisement
लाइफस्टाइल

Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा

Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 1/11
हरियाणा के पानीपत की निष्ठा डुडेजा ने मिस डेफ एशिया 2018 का खिताब अपने नाम कर पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा कर दिया है. चेक गणराज्य में 18वीं मिस डेफ वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 45 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. निष्ठा डुडेजा ने सभी सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए 'मिस डेफ एशिया' 2018 का खिताब अपने नाम किया.
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 2/11
निष्ठा बचपन से ही सुनने में अक्षम हैं और वह इस प्रतिष्ठित प्रतियोगितe को जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 3/11
ब्यूटी क्वीन निष्ठा को चीन, थाइलैंड, ताइवान, इजरायल, चेक गणराज्य, बेलारूस, मेक्सिको, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों की सुंदरियों ने चुनौती दी लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए निष्ठा ने खिताब अपने नाम कर लिया.
Advertisement
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 4/11
अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद निष्ठा ने फेसबुक पेज पर लिखा, 'क्या पल था! यह भावुक करने वाला था. यह ऐसा कुछ है जिसे मैं जिंदगी भर सहेज कर रखना चाहूंगी. पहली बार भारत ने मिस ऐंड मिस्टर डेफ वर्ल्ड पीजेंट में कोई क्राउन जीता है, मुझे खुशी है कि मैंने भारत के लिए यह खिताब जीता.'
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 5/11
भारत लौटने के बाद निष्ठा ने कहा, मैं अपने पैरेंट्स को शुक्रिया कहना चाहती हूं जो हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहे. अब मैं वंचित लोगों की मदद करना चाहती हूं चाहे इसके लिए मुझे अपनी सुख-सुविधाएं ही क्यों ना छोड़नी पड़े. मेरा मानना है कि डिफरेन्टली एबल्ड लोगों को दया की जरूरत नहीं है, उन्हें केवल खुद को साबित करने के लिए बराबर मौकों की दरकार है.
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 6/11
निष्ठा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के वेंकटेश्वरा कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है और फिलहाल यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से एमए कर रही हैं.

Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 7/11
स्टडीज में शानदार प्रदर्शन के अलावा वह टेनिस की भी अच्छी खिलाड़ी रही हैं. वह डेफलंपिक्स, वर्ल्ड डेफ टेनिस चैंपियनशिप 2015 और डेफलंपिक्स 2017 में भी भाग ले चुकी हैं.
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 8/11
23 साल की निष्ठा का मानना है कि उन्होंने मिस डेफ एशिया का खिताब सिर्फ अपनी लगन के दम पर ही जीता है. इसके साथ ही उनका मानना है कि उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी मां का सबसे बड़ा हाथ है.
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 9/11
निष्ठा दिल्ली के चाणक्यपुरी में रहती हैं. उनके पिता वेद प्रकाश डुडेजा उत्तर रेलवे में चीफ इंजीनियर हैं.
Advertisement
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 10/11
निष्ठा के पिता ने बताया कि निष्ठा जन्म से ही सुन नहीं पाती थी. वह कहते हैं, ‘निष्ठा जब 3 साल की थी, तब हमें पता चला की निष्ठा सुन नहीं पाती है जिसके बाद हमने निष्ठा को स्पीच थेरेपी देना शुरू किया.
Miss Deaf Asia का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनीं निष्ठा
  • 11/11
निष्ठा बताती हैं, ‘मैंने इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय तक तैयारी की, जिसमें सबसे ज्यादा हिम्मत मेरी मां ने बढ़ाई. इस प्रतियोगिता को जीतने के लिए मैंने कई तरीके की चीजें सीखी, जिसमें डांस करना मेकअप करना कैटवॉक करना मुख्य रूप से था.’
Advertisement
Advertisement