मशहूर पहलवान बजरंग पूनिया ने ओलंपिक खेलों के लिए हुए ट्रायल में हार का सामना किया. उनका मुकाबला 23 वर्षीय रोहित कुमार से था, जिसने अब तक ओलंपिक खेलों में भारत के लिए नहीं खेला. बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन फिर भी उन्होंने ट्रायल मैच में रोहित कुमार से हार गए. इसका मतलब है कि बजरंग पूनिया अब इस साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.