scorecardresearch
 

Khelo India: खेलो इंडिया के तहत UP में निकली नौकरी, 1.5 लाख रुपये तक मिलेगा मानदेय

जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में खेलो इंडिया गेम्स के पहले सीजन का उद्घाटन किया था. बाद में मोदी ने फरवरी 2020 में ओडिशा के कटक शहर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भी शुरुआत की.

Advertisement
X
Khelo India Games
Khelo India Games
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में 50 कोचों की होगी नियुक्ति
  • 21 अप्रैल है आवेदन की आखिरी तारीख

उत्तर प्रदेश में कोचों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया निकली है. खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के मुताबिक, 50 अंतरराष्ट्रीय खेल कोचों की मानदेय के आधार पर आवासीय छात्रावासों के लिए नियुक्ति की जाएगी. अंतरराष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक हेतु आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक पास होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी ने अंतरराष्ट्रीय गेम्स, ओलंपिक गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में कम से कम एक प्रतियोगिता में भाग लिया हो.

इटावा जिला के खेल अधिकारी नरेश चंद्र के अनुसार 16 ऐसे खेल हैं, जिसके लिए कोच की आवश्यकता है. इनमें तैराकी, बॉलीबॉल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, जूडो, तीरंदाजी, हॉकी तथा टेबल टेनिस खेल शामिल हैं. इसमें 1.5 लाख रुपये तक प्रति माह का मानदेय मिल सकता है. 

आवेदन की आखिरी तारीख 21 अप्रैल

कुल 44 आवासीय खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण देने हेतु अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी / कोच प्रशिक्षकों के आवेदन समस्त जनपदों के खेल स्टेडियम कार्यालय में जमा कराया जा सकता है. इच्छुक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जो आवेदन के लिए योग्य हैं, वह अपना आवेदन समस्त अभिलेखों की छाया प्रति स्वप्रमाणित कर जिला खेल कार्यालय इटावा में 21 अप्रैल 2022 तक जमा कर सकते हैं.

Sports Coach

हॉकी कोच के लिए भी आवेदन

उधर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के निर्देश पर इटावा स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक हॉकी कोच की भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है. नियुक्ति के बाद कोच को खेलो इंडिया स्कीम के तहत मानदेय दिया जाएगा.

Advertisement

नरेश चंद्र ने बताया कि हॉकी खेल के कोच को अधिकतम 25 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा. कोच पद के लिए ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो खिलाड़ी के तौर पर राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर या प्रदेश टीम के लिए सीनियर वर्ग में प्रतिनिधित्व किया हो. ऐसे खिलाड़ी  कोच पद के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनकी अधिकतम उम्र 40 वर्ष से कम हो.

अभ्यर्थी अपना आवेदन स्थानीय जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में जमा करेंगे. इसके लिए उन्हें अपना एक प्रार्थना पत्र, बायोडाटा और स्वप्रमाणित शैक्षिक एवं योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र संलग्न करके कार्यालय में जमा कर करना होगा।  अभ्यर्थी को अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2022 तक जमा करना है. अधूरे फॉर्म किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

जनवरी में हुई थी गेम्स की शुरुआत

जनवरी 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एरिना में खेलो इंडिया गेम्स के पहले सीजन का उद्घाटन किया था. बाद में मोदी ने फरवरी 2020 में  ओडिशा के कटक शहर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की भी शुरुआत की. खेलों इंडिया का उद्देश्य भारत को ओलंपिक स्तर पर एक मजबूत देश बनाने के लिए युवा प्रतिभाओं को तराशना है.

(इनपुट- अमित तिवारी)


 

Advertisement
Advertisement