युद्ध का दंश झेल रहे यूक्रेनी फुटबॉल फैन्स के लिए राहत भरी खबर है. यूक्रेन और स्कॉटलैंड के बीच स्थगित हुआ विश्व कप क्वालिफायर का प्ले-ऑफ सेमीफाइनल मैच 1 जून को खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच यह मुकाबला 24 मार्च को आयोजित होना था, लेकिन रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है, लेकिन यूक्रेन के अधिकांश घरेलू खिलाड़ी अब देश से बाहर हो गए हैं, इसलिए मुकाबले को फिर से शेड्यूल किया गया है. हैम्पडेन पार्क में होने वाले इस मैच के विजेता का सामना 5 जून को कार्डिफ में वेल्स से होगा. उस मुकाबले की विजेता टीम को इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में एंट्री मिलेगी.
नेशंस लीग के मुकाबलों में बदलाव
प्ले-ऑफ मुकाबले को समायोजित करने के लिए अब यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में फेरबदल किया गया है. स्कॉटलैंड बनाम आर्मेनिया के बीच मुकाबला अब 8 जून को हैम्पडेन पार्क में होगा. वहीं, 11 जून को स्कॉटलैंड और आयरलैंड एक-दूसरे से भिड़ेंगे. फिर 14 जून को आर्मेनिया और स्कॉटलैंड के बीच एक बार फिर टक्कर होगी. यूक्रेन के खिलाफ स्कॉटलैंड का अब नेशंस लीग मैच अब सितंबर में खेला जाएगा.
SFA ने दिया ये बयान
स्कॉटलैंड फुटबॉल एसोसिएशन (SFA) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इयान मैक्सवेल ने कहा, 'सबसे पहले जून में हैम्पडेन पार्क में यूक्रेन की मेजबानी करना काफी शानदार रहने वाला है. जाहिर तौर पर प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों के दो सेट होंगे जो विश्व कप क्वालिफिकेशन के और करीब पहुंचना चाहेंगे. हम लगातार कहते रहे कि मुकाबले को उस समय स्थगित करना सही और एकमात्र काम विकल्प था. हम जून में हैम्पडेन पार्क में यूक्रेन की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं.'
उधर, पोलिश फुटबॉल एसोसिएशन ने यूक्रेन को एक प्रशिक्षण कैंप मुहैया कराने की पेशकश की है. क्योंकि रूसी हमले के बीच यक्रेन की फुटबॉल टीम का अभी अपने देश में जाकर प्रैक्टिस करना खतरे से खाली नहीं होगा.