scorecardresearch
 
Advertisement
स्पोर्ट्स न्यूज़

WWE Chairman Vince McMahon: 323 करोड़ के घर में रहते हैं WWE चेयरमैन, कार की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

WWE billionaire boss Vince McMahon
  • 1/8

WWE चेयरमैन Vince McMahon की लाइफस्टाइल को सुनकर फैंस हैरान रह जाएंगे. 76 साल के विन्से अरबपति हैं और किसी मामूली से घर में नहीं रहते हैं. उनके पास करोड़ों की कीमत का बंगला और कार है. कई बीघा में फैला यह मकान शहर से थोड़ी दूरी पर है.

Vince McMahon House
  • 2/8

Vince McMahon का जो मकान है, उसकी कीमत £32 मिलियन (करीब 323 करोड़ रुपए) है. यह मकान तीन मंजिला है, जिसमें 9 बाथरूम, एक जिम और एक गेस्ट हाउस है. 

Vince McMahon Home
  • 3/8

WWE चेयरमैन Vince McMahon के पास Bentley कार भी है, जिसकी कीमत £160,000 (करीब 1.61 करोड़ रुपए) है. विन्से इतनी महंगी कार से घूमते हैं. इसके अलावा भी विन्से के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

Advertisement
Vince McMahon Wife
  • 4/8

Vince McMahon की लग्जरी लाइफ यहीं नहीं रुकती है. उनके पास प्राइवेट जेट, आलीशान नाव और एक लंबी कार (limousine) भी है. इस कार की कीमत भी करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा है.

Vince McMahon Family
  • 5/8

अपने पिता के निधन के बाद Vince McMahon ने WWE को ओवरटेक कर लिया. अब इस बिजनेस को विन्से की बेटी, दामाद और बेटे सभी मिलकर चला रहे हैं. सभी WWE को आगे बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं.

Vince McMahon and Family
  • 6/8

Vince McMahon की बेटी Stephanie हैं. जबकि विन्से के दामाद WWE स्टार Triple H हैं. विन्से का बेटा Shane भी बिजनेस में बराबरी से हाथ बंटाते हैं. Vince McMahon 1976 में दिवालिया हो गए थे, लेकिन 90 के दशक में आते-आते अरबपति हो गए.

WWE star Vince McMahon
  • 7/8

जब पिता पूरा बिजनेस संभालते थे, तब Vince McMahon ने बतौर रेसलर शुरुआत की थी. वे भी स्टार रेसलर रह चुके हैं. 2006 में विन्से की संपत्ति का मूल्यांकन किया गया था. तब उनकी कुल संपत्ति 40 मिलियन डॉलर (आज के करीब 298 करोड़ रुपए) आंकी गई थी.

Vince McMahon WWE Star
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter and Instagram

Advertisement
Advertisement