5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियन्स टीम से खेल रहे तिलक वर्मा इस बार खूब चर्चा में है. पहली बार IPL के मैदान पर उतर रहे तिलक वर्मा को मुंबई इंडिन्यस ने 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा है. हैदाराबाद के रहने वाले इस 19 साल के खिलाड़ी तिलक वर्मा का सफर काफी संघंर्षो भरा रहा है. तिलक के पिता पेशे से इलेक्ट्रिशियन हैं. आजतक एक्सप्लेनर के वीडियो में कहानी तिलक वर्मा की. कहानी तिलक वर्मा के गली क्रिक्रेटर से इंडियन टीम तक पहुंचने की. देखें आजतक एक्सप्लेनर.