scorecardresearch
 

IPL: 17 करोड़ बटोरे, कप्तान भी बने... पर पहली बॉल पर ही आउट हो गए KL राहुल

लखनऊ के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले की पहली गेंद पर ही विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. जिसके बाद लखनऊ का टॉप-ऑर्डर पूरी तरह से धड़ाम हो गया.

Advertisement
X
KL Rahul (IPL)
KL Rahul (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का गोल्डन डक
  • गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी ने झटके 3 विकेट
  • लखनऊ का टॉप-ऑर्डर पूरी तरह नाकाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में डेब्यू करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. लखनऊ को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करीबी मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ की टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजी मोहम्मद शमी के सामने पूरी तरह से नाकाम नजर आई. शमी ने 25 रन देकर 3 विकेट झटके. शमी ने मुकाबले की पहली गेंद (गोल्डन डक) पर ही कप्तान केएल राहुल को विकेट के पीछे कैच आउट करवाकर लखनऊ पर दबाव बना दिया. 

IPL में लगेगी भारतीय ओपनर्स के बीच रेस

पंजाब से लखनऊ शिफ्ट हुए कप्तान केएल राहुल के लिए यह लीग काफी अहम मानी जा रही है. टी20 विश्व कप टीम में बढ़ते कंपटीशन के साथ उन्हें भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में भी देखा जा रहा है. शिखर धवन के RCB के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए जगह बनाना भी चुनौतीपूर्ण नजर आ रहा है. केएल राहुल पिछले दो सीजन में बेहतरीन स्कोर करते रहे हैं, ऐसे में उम्मीद है कि वह आने वाले मुकाबलों में बेहतर शुरुआत करेंगे. 

इन दो सीनियर खिलाड़ियों के अलावा इस रेस में कई युवा नाम भी शामिल होंगे. शुभमन गिल भी अपना दावा पेश कर चुके हैं, हालांकि उनकी शुरुआत भी काफी खराब रही और वह भी जीरो पर आउट हो गए. इनके अलावा पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा ओपनिंग बल्लेबाज भी इस रेस को और मजेदार बना रहे हैं.

Advertisement

राहुल फेल तो टॉप-ऑर्डर हुआ धड़ाम

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को लखनऊ ने इस लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में ड्राफ्ट के जरिए जोड़ा था. लखनऊ के लिए खेलते हुए केएल राहुल की सैलरी 17 करोड़ रुपए है, लेकिन पहले मुकाबले में राहुल का पहली गेंद पर आउट होना लखनऊ पर दबाव बढ़ा गया और उसका टॉप-ऑर्डर मोहम्मद शमी के सामने ढह गया. केएल राहुल (0) के अलावा उनके साथ ओपनिंग करने आए क्विंटन डिकॉक (7) भी शमी का शिकार बने. 

पहले दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद एविन लेविस (10) और मनीष पांडे (6) भी जल्द ही पवेलियम वापस लौट गए. पहले 5 ओवरों में ही लखनऊ ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. लगातार इस लीग में रन स्कोर कर रहे केएल राहुल से लखनऊ टीम मैनेजमेंट को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन गुजरात के खिलाफ शीर्ष क्रम का ढह जाना लखनऊ के लिए आगे आने वाले कड़े मुकाबलों में और मुश्किलें पैदा कर सकता है.

 

Advertisement
Advertisement