scorecardresearch
 

IPL 2022, Ayush Badoni: आयुष बदोनी की जोरदार बल्लेबाजी, दिया गौतम गंभीर को क्रेडिट

लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज आयुष बदोनी ने गुजरात के खिलाफ अपनी दिलेर बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया. आयुष अपनी इस पारी का श्रेय गौतम गंभीर को दे रहे हैं.

Advertisement
X
Ayush Badoni (IPL)
Ayush Badoni (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बदोनी ने बनाए 54 रन
  • दिलेर बल्लेबाजी से सभी को किया प्रभावित

गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा अपने आईपीएल कैंपेन को शानदार शुरुआत की. लखनऊ का टॉप-ऑर्डर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ नाकाम साबित हुआ. शमी ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. लखनऊ के लिए केएल राहुल (0) से लेकर क्विंटन डिकॉक (7), एविन लुईस (10) और मनीष पांडे (6) सभी बल्लेबाज नाकाम साबित हुए. 

टॉप ऑर्डर की नाकामी के बाद दो युवा बल्लेबाजों ने संघर्ष दिखाते हुए लखनऊ की पारी संभाला. इस बीच युवा आयुष बदोनी ने अपनी दिलेर बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद भी बना लिया. आयुष ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की जिसके बाद उन्होंने तेज रन बनाने शुरू किए और अपना पचासा जड़ा. इस मुकाबले के बाद आयुष ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर को शुक्रिया अदा किया है. 

आयुष ने गौतम गंभीर को दिया क्रेडिट

22 वर्षीय आयुष बदोनी ने मुकाबले के बाद कहा, 'गौतम भैया ने मुझे काफी बैक किया, उन्होंने मुझे सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा. उन्होंने मुझसे कहा कि आपको सिर्फ एक या दो मैच नहीं मिलेंगे, बल्कि आपको उचित मौके मिलेंगे. उन्होंने मुझसे यह भी कहा आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलने की जरूरत नहीं है. ऐसा करने के लिए सीनियर खिलाड़ी हैं. आप हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाएं'

Advertisement

बल्लेबाज आयुष मे लखनऊ टीम का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, 'मेरा नाम लगातार तीन साल से (मेगा ऑक्शन) आ रहा था और हर बार बिना बिके लौट रहा था. मैंने 2-3 टीमों के कैंप में भाग लिया था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझे चुना जाएगा या नहीं. लखनऊ ने आखिरकार मुझे चुना और मैं बहुत आभारी हूं.' आयुष को लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में जगह उनके ट्रायल गेम में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मिली है. 

वह बताते हैं, 'लखनऊ द्वारा मुझे चुने जाने के बाद मेरे पास दो ट्रायल गेम में पचास से अधिक का स्कोर था. इसी बात ने गौतम भैया और कोच विजय सर और एंडी फ्लावर को प्रभावित किया और इसलिए वे मुझे कुणाल पंड्या से पहले भेजने के लिए आश्वस्त थे.' आयुष ने 41 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाए. 

 

Advertisement
Advertisement