scorecardresearch
 

IPL, Punjab Kings Captain: शिखर धवन या मयंक अग्रवाल, कौन बनेगा पंजाब किंग्स का कप्तान? सह-मालिक ने दिए संकेत

पंजाब किंग्स को इस बार नए कप्तान का ऐलान करना है, क्योंकि केएल राहुल अब लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ गए हैं. पंजाब किंग्स के सह-मालिक ने संकेत दिए हैं कि किसे ये जिम्मेदारी मिल सकती है.

Advertisement
X
IPL: Punjab Kings
IPL: Punjab Kings
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कौन होगा पंजाब किंग्स का नया कप्तान
  • अनिल कुंबले हैं टीम के हेड कोच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन खत्म हो गया है और अब हर किसी की नज़र इस बात पर है कि कौन खिलाड़ी किस टीम का कप्तान बनता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने कुछ दिन पहले ही श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है, इस बीच पंजाब किंग्स ने भी नए कप्तान को लेकर संकेत दिए हैं. 

पंजाब किंग्स के सह-मालिक मोहित बर्मन ने संकेत दिए हैं कि टीम का एक सीनियर प्लेयर कप्तानी कर सकता है, जो कोच अनिल कुंबले की सोच को समझता है और दोनों के बीच अच्छा कॉम्बिनेशन है. 

मोहित बर्मन का कहना है कि टीम में सीनियर खिलाड़ी होने का, जो पहले आपके साथ खेल चुका हो उससे काफी फायदा बोता है. ऐसे में टीम की अगुवाई करने के लिए वही सही च्वाइस होती है, क्योंकि वह कोच को समझता है. 

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा और उन चार टीमों में शामिल रही जो ऑक्शन में 25 या उससे अधिक खिलाड़ी खरीद पाई. इनमें शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टॉ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा जैसे बड़े नाम हैं.  

ऑक्शन के बाद से ही ये सवाल खड़ा हो रहा था कि पंजाब किंग्स का कप्तान कौन बनेगा. क्योंकि इस बार टीम ने शिखर धवन को खरीदा है, ऐसे में वह कप्तानी के लिए बेहतर च्वाइस हो सकते हैं. लेकिन क्योंकि टीम ने मयंक अग्रवाल को रिटेन किया था और लंबे वक्त से वह साथ में ही हैं, ऐसे में उनकी भी दावेदारी बड़ी है. 

Advertisement

पंजाब किंग्स स्क्वॉड

रिटेंशन लिस्ट-
मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिखर धवन (8.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख)
ऑलराउंडर- शाहरुख खान (9 करोड़), हरप्रीत बरार (3.8 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), ऋतिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), अथर्व ताइडे (20 लाख), बे‌नी हॉवेल (40 लाख)
गेंदबाज- कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), ईशान पोरेल (25 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख)

स्क्वॉड स्ट्रेंथ- 25 (18 भारतीय, 7 विदेशी) 
 

 

Advertisement
Advertisement