scorecardresearch
 

Mohammed Siraj, Virat Kohli: सिराज बोले- विराट भाई का मेरे घर आना... जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साल 2018 के वाकए को याद करते हुए कहा है कि वह उनका बेस्ट सरप्राइज था. सिराज के करियर को उड़ान देने का श्रेय विराट कोहली को भी दिया जाता है.

Advertisement
X
Mohammed Siraj (Getty)
Mohammed Siraj (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ... जब विराट कोहली पहुंचे सिराज के घर
  • इस पल को याद कर भावुक हुए सिराज

साल 2018 की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी. विराट कोहली अपनी पलटन के साथ मोहम्मद सिराज के हैदराबाद में टोली चौकी स्थित घर में पहुंचे थे. सिराज ने इस वाकए को याद करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी का यह शानदार सरप्राइज था. मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पॉडकास्ट में इस वाकए को याद करते हुए कहा कि यह उनके लिए सबसे बड़ा सरप्राइज था. 

दरअसल, साल 2018 में आरसीबी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए हैदराबाद पहुंची थी, इसी दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने RCB के कप्तान को अपने घर डिनर के लिए बुलाया था, लेकिन विराट ने उस वक्त सिराज को पीठ दर्द का बहाना बना कर टाल दिया था. जिसके बाद खुद विराट कोहली अपनी टीम के साथियों के साथ (पार्थिव पटेल और युजवेंद्र चहल) सिराज के घर उन्हें सरप्राइज देने पहुंच गए. 

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने इस वाकए को याद करते हुए कहा, 'मैं होटल से सीधा अपने घर आ गया था, मैंने टीम में सबको अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया था. घर पहुंच कर मैंने विराट भाई को फोन करके पूछा तो उन्होंने कहा कि मियां मेरी पीठ में दर्द है. जिसके बाद मैंने उनसे बोला कि ठीक है आप आराम करो, मैं इसके सिवाय और कुछ बोल भी नहीं सकता था...फिर कुछ देर बाद पार्थिव भाई, चहल भाई और विराट भाई सभी लोग आए तब मैं उनकी (विराट) की तरफ भागा और मैंने उन्हें गले लगा लिया.' 

Advertisement

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के करियर को उड़ान देने का श्रेय पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी जाता है. सिराज ने कहा, 'वह मेंरी जिंदगी का सबसे बेस्ट सरप्राइज था. विराट कोहली टोली चौकी पहुंचे थे और वह उस वक्त एक बड़ी खबर बन गई थी.' 

 

Advertisement
Advertisement