scorecardresearch
 

IPL 2022: रोहन गावस्कर ने क्रिकेट खेलने का दिया फ्रूफ, शेयर की बचपन की तस्वीर

रोहन बतौर क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. रोहन ने भारत के 11 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 18.87 की औसत से महज 151 रन बनाए.

Advertisement
X
Rohan Gavaskar (twitter)
Rohan Gavaskar (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहन ने खेले भारत के लिए 11 मुकाबले
  • IPL की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं रोहन

आईपीएल के 15वें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर्स भी इस लीग को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर भी अपने पिता की तरह कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. वैसे, रोहन बतौर क्रिकेटर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर पाए थे. रोहन गावस्कर ने 2012 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी.

अब रोहन ने सोशल मीडिया पर एक बचपन की तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे है. रोहन ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'यह सबूत है कि मैंने क्रिकेट खेला था.'

रोहन गावस्कर ने भारत के 11 वनडे इंटरनेशनल में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने 18.87 की औसत से महज 151 रन बनाए. रोहन का उच्चतम स्कोर 54 रन रहा. रोहन गावस्कर का प्रथम श्रेणी करियर काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने बंगाल के लिए 117 मैचों में 44.19 की औसत से 6938 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 34 अर्धशतक निकले.

आईपीएल 2022 की बात करें, तो आज (1 अप्रैल) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुकाबला है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स के लिए इस मुकाबले में तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा की वापसी हुई है.

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर.

 

Advertisement
Advertisement