scorecardresearch
 

IPL 2022, Faf Du Plessis: फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरु के इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का सितारा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने ओपनिंग साथी अनुज रावत की जमकर तारीफ की है. अनुज रावत ने मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु को जीत दिलाने में मदद की.

Advertisement
X
Faf Du Plessis (IPL)
Faf Du Plessis (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुज रावत ने बनाए 47 गेंदों में 66 रन
  • कप्तान फाफ ने बताया भविष्य का सितारा
  • बेंगलुरु ने मुंबई को 7 विकेट से हराया

आईपीएल के 15वें सीजन में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है. आयुष बदोनी, तिलक वर्मा, शाहबाज अहमज जैसे नवोदित खिलाड़ियों ने अब तक अपना दम दिखाया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले ओपनिंग बल्लेबाज अनुज रावत ने भी इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ लिया है. बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई के खिलाफ 66 रनों की शानदार पारी खेली. 

बेंगलुरु के ओपनिंग बल्लेबाज अनुज रावत ने 47 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रन बनाए. अनुज की इस पारी के बाद उनके जोड़ीदार बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने भी जमकर तारीफ की है. फाफ के मुताबिक अनुज रावत टीम और विश्व क्रिकेट के लिए भविष्य के सितारे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने उसके टैलेंट को देखते हुए लीग शुरू होने से पहले उसके बारे में बात की थी. हमारे बीच काफी चर्चा भी हुई है. वह जिस तरह से अभी खेल रहे हैं, वह शानदार है.' 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, 'वह जिस आत्मविश्वास के साथ विकेट से निकलकर शॉट खेलते हैं, वह उन्हें बेहतरीन बनाती है. हमारे लिए काफी अच्छा है. भविष्य के लिए भी वह एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे.' अनुज रावत की पारी की बदौलत बेंगलुरु को मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने में आसानी रही. अनुज रावत ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस (16) के साथ 50 रनों की साझेदारी की, जबकि विराट कोहली (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए  80 रन जोड़े. 

Advertisement

बल्लेबाज अनुज रावत की इस आईपीएल में पहली बड़ी पारी है, इससे पहले अनुज पंजाब (21 रन) और राजस्थान (26 रन) के सामने एक अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर पर तब्दील नहीं कर पाए थे. बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अपना तीसरा मुकाबला जीता है. ग्लेन मैक्सवेल की वापसी और दिनेश कार्तिक की फिनिशिंग के साथ बेंगलुरु इस सीजन खिताब के प्रबल दावेदारों में शुमार हो चुकी है. RCB को अपना अगला मुकाबला 12 अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ खेलना है.

 

Advertisement
Advertisement