scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Dewald Brevis IPL 2022: 18 साल के 'जूनियर ABD' डेवाल्ड ब्रेविस का IPL में धमाल, चार साल से कर रहे 'डेट', PHOTOS

Brevis and lindy
  • 1/8

'जूनियर एबी डिविलियर्स' के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के ही डेवाल्ड ब्रेविस ने इस इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन से डेब्यू किया है. इसी के साथ ही उन्होंने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. 18 साल के ब्रेविस टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं.

Brevis
  • 2/8

युवा प्लेयर डेवाल्ड ब्रेविस ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ डेब्यू करते हुए 19 बॉल पर 29 रन जड़ दिए थे. ब्रेविस ने पिछले ही मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 25 बॉल पर 49 रन बनाए थे. उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके जमाए.

Dewald and Lindy
  • 3/8

पंजाब के खिलाफ यह ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ब्रेविस को मैदान पर ही सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने मिलने पहुंच गए थे. ब्रेविस दिग्गज एबी डिविलियर्स के अंदाज में बैटिंग करने के चलते सुर्खियों में बने ही रहते हैं.

Advertisement
brevis and maree
  • 4/8

18 साल के डेवाल्ड ब्रेविस की गर्लफ्रेंड लिंडी मारी हैं, जो सोशल मीडिया पर सेंसेशन हैं. लिंडी सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं और फोटोज-वीडियोज शेयर करती रहती हैं. ब्रेविस और लिंडी अपने रिलेशनशिप को ओपन रखते हैं और साथ में कई फोटोज शेयर करते हैं.

Brevis & Lindy
  • 5/8

ब्रेविस और लिंडी पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये दोनों अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट करने से भी नहीं कतराते हैं. डेवाल्ड ब्रेविस का जन्म 29 अप्रैल 2003 को जोहानिसबर्ग में हुआ था.

Dewald brevis and GF
  • 6/8

साउथ अफ्रीका के ही स्टार प्लेयर एबी डिविलियर्स ने दो साल तक डेवाल्ड को मेंटर किया था. दोनों ने एक साथ कई नेट सेशन किए, जिसके चलते डेवाल्ड खुद को बेहतर बना सके हैं. खुद ब्रेविस का स्टाइल डिविलियर्स की तरह माना जाता है.

Dewald & GF Lindy
  • 7/8

डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले ब्रेविस को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी बोली लगाई थी.

Dewald and Lindy pic
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram and IPL.

Advertisement
Advertisement