scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Nataša Stanković IPL 2022: मैदान पर हार्दिक पंड्या ने किया कमाल तो स्टैंड्स में छाईं वाइफ नताशा, रिएक्शन वायरल, Photos

Hardik Pandya
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में गुरुवार को गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. अभी तक टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही गुजरात की टीम ने एक बार फिर जबरदस्त जीत दर्ज की. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया, बल्ले से लेकर बॉल तक में हार्दिक का कमाल दिखाया. 
 

Natasa
  • 2/8

मैदान पर हार्दिक पंड्या का कमाल देखने को मिला तो स्टैंड्स में उनकी वाइफ नताशा स्टानकोविच भी मौजूद रहीं. हार्दिक पंड्या के शॉट्स और शानदार फील्डिंग पर नताशा ने जमकर जश्न मनाया. 
 

Hardik Pandya Wife
  • 3/8

नताशा स्टानकोविच के रिएक्शन सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए और उनकी तस्वीरें छाई रहीं. नताशा के साथ स्टैंड्स में राहुल तेवतिया और अन्य खिलाड़ियों की वाइफ भी मौजूद थीं. 
 

Advertisement
Nataša Stanković Photos
  • 4/8

नताशा स्टानकोविच ने गुरुवार को मैच से पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कूल तस्वीरें शेयर की थीं. जो दिनभर ट्रेंड में रही थीं. 

Nataša Stanković bikini
  • 5/8

हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा ने इंस्टाग्राम पर व्हाइट बिकनी में तस्वीरें शेयर कीं. वह होटल के पूल में एन्जॉय कर रही थीं, साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा कि हाय गर्मी.
 

Natasa reaction
  • 6/8

बता दें कि नताशा स्टानकोविच लगातार हर मैच में छा रही हैं और स्टैंड्स में नज़र आती हैं. इससे पिछले मैच में भी नताशा के गुजरात के विकेट पर रिएक्शन के वीडियो वायरल हुए थे. 
 

Hardik Pandya Fielding
  • 7/8

अगर मैच की बात करें तो गुजरात टाइटन्स ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए थे. जिसमें हार्दिक पंड्या ने 87 रनों की पारी खेली थी, जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना पाई थीं. हार्दिक ने बॉलिंग के दौरान भी एक विकेट लिया और रनआउट भी किया. 

Instagram
  • 8/8

All Photos: Instagram, IPL

Advertisement
Advertisement