वर्ल्ड कप के सेमिफाइनल मैच में मोरक्को की हार के बाद से फ्रांस और बेल्जियम जैसे देशों के कई शहरों में साम्प्रदायिक हिंसा भड़की हुई है और इस दौरान सबसे ज्यादा तनाव फ्रांस में है. फ्रांस के पेरिस और Nice (नीस) शहर में मोरक्को के समर्थकों ने तोड़फोड़ और आगज़नी की है और कुछ जगहों पर हिंसक झड़प भी हुई है.
Since the defeat of Morocco in the semi-final match of the World Cup, communal violence has erupted in many cities in countries like France and Belgium. The maximum tension is in France. Watch the full report.