scorecardresearch
 
Advertisement

Exclusive: पाकिस्तान पर बड़ी जीत, सचिन तेंदुलकर बोले- भारत-इंग्लैंड की टीम जाएगी आगे

Exclusive: पाकिस्तान पर बड़ी जीत, सचिन तेंदुलकर बोले- भारत-इंग्लैंड की टीम जाएगी आगे

'आजतक' के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत का पाकिस्तान पर शानदार जीत को लेकर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि आज का मैच कमाल का मैच था, लेकिन हम आगे के मैच के बार में सोचेंगे. उन्होंने कहा कि इस जीत के साथ एक पैर दरवाजे के पास जरूर गया है, इससे हम दरवाजा खटखटाना शुरू कर सकते हैं, हालांकि दरवाजा खोलना हमारे हाथ में है. साथ ही सचिन ने आज पाकिस्तान के साथ हुए मैच को लेकर कहा कि पहले ओवर से मैच हमारे कंट्रोल में था. इसके अलावा भारतीय टीम को लेकर उन्होंने कहा कि हम बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छा कर रहे हैं. साथ ही कहा कि हमारी फिल्डिंग से बल्लेबाज पर दबाव बढ़ रहा है. वहीं, श्व कप 2019 को लेकर उन्होंने कहा कि भारत और इंग्लैंड की टीम बहुत आगे जाएगी.

World Cup 2019 Sachin Tendulkar said the pressure surrounding India-Pakistan matches at World Cups, saying players tend to play it down but the big ticket matches is certainly a different game.

Advertisement
Advertisement