scorecardresearch
 

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: धनश्री वर्मा ने पहले 'चहल' सरनेम हटाया, फिर पहली पोस्ट में लिखा- एक राजकुमारी अपने दर्द को...

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को चौंकाया है. इन पोस्ट से अंदाजा लगता है कि दोनों के वैवाहिक जीवन में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. धनश्री ने तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'चहल सरनेम' ही हटा लिया है. जबकि चहल नई शुरुआत की बात कर रहे हैं...

Advertisement
X
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal (Twitter)
Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चहल ने धनश्री से दिसंबर 2020 में शादी की थी
  • युजवेंद्र चहल धनश्री को तीन महीने में दिल दे बैठे थे

Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के निजी जीवन में शायद कुछ गड़बड़ चल रही है. यह बात उनके खुद के और पत्नी धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम से पता चल रही है. धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'चहल' सरनेम हटा लिया है.

इसके अलावा युजवेंद्र चहल ने भी हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें लिखा था ‘New Life Loading’. चहल की इस पोस्ट और धनश्री के सरनेम हटाने के बाद कई तरह की बातें की जा रही हैं जो उनकी शादी से जुड़ी हैं.

सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इनमें ब्रेकअप को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं. धनश्री ने 'चहल सरनेम' हटाने के बाद पहली पोस्ट की, जिसमें उन्होंने दर्द में होने का संकेत दिया. धनश्री ने पोस्ट में लिखा- एक राजकुमारी हमेशा अपने दर्द को शक्ति में बदल देगी.

धनश्री की दर्दभरी पोस्ट को चहल ने किया लाइक

इसी के साथ धनश्री ने दो फोटो भी शेयर किए, जिसमें वह शांत बैठी नजर आ रही हैं. जबकि धनश्री पेशे से धनश्री डेंटिस्ट के साथ-साथ डांस कोरियोग्राफर भी हैं. वह यूट्यूब पर अपने वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं. वह हमेशा हंसती नजर आती हैं, लेकिन दोनों फोटोज में गुमशुम नजर आ रही हैं. इसने उनके फैन्स को भी हैरान कर दिया है. मगर इसमें भी बड़ी बात यह है कि युजवेंद्र चहल ने उनकी इस पोस्ट को लाइक किया है.

Advertisement

धनश्री को तीन महीने में ही दिल दे बैठे थे चहल

धनश्री एक डांस कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. सिर्फ 3 महीने के रिलेशन के बाद ही चहल ने धनश्री से सगाई का फैसला लिया. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी.

एशिया कप में वापसी करेंगे युजवेंद्र चहल

बता दें कि युजवेंद्र चहल इस वक्त ब्रेक पर हैं. वह जिम्बाब्वे दौरे पर नहीं गए. यहां केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेल रही है. इसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है, जो 27 अगस्त से शुरू होगा. युजवेंद्र चहल एशिया कप से ही टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

अगर युजवेंद्र चहल के करियर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 67 वनडे में 118 विकेट लिए हैं, जबकि 62 वनडे में 79 विकेट उनके नाम हैं. आईपीएल में युजवेंद्र चहल ने अभी तक 131 मैच में 166 विकेट लिए हैं, वह इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हुए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement