साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला गया. इस मुकाबले में मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने 109 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 348 रनों का टारगेट मिला था. लेकिन उसकी पूरी टीम मुकाबले के पांचवें दिन (9 दिसंबर) अपनी दूसरी पारी में 238 रनों पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया.
साउथ अफ्रीका अब टॉप पर...
श्रीलंका के खिलाफ इस धमाकेदार जीत के बाद साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में बड़ा फायदा हुआ है. अफ्रीकी टीम अब WTC की अंकतालिका में पहले नंबर पर आ गई है. अब साउथ अफ्रीका के 10 मैचों में 6 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 76 अंक हैं. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत 63.33 है, जो ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा है.
Australia's reign at the top of the #WTC25 standings was short-lived as new leaders emerge after South Africa's whitewash of Sri Lanka 👀 #SAvSL | Details 👇
— ICC (@ICC) December 9, 2024
उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम अब दूसरे नंबर फिसल गई है. ऑस्ट्रेलिया के अब तक 14 मैचों में 9 जीत, चार हार और 1 ड्रॉ से 102 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 60.71 है. तीसरे नंबर पर मौजूदा भारत के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 57.29 है. भारत को मौजूदा चक्र में 3 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं.
श्रीलंकाई टीम इस हार के बावजूद चौथे नंबर पर है, लेकिन उसकी फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं लगभग समाप्त हो गई हैं. श्रीलंका के 45.45 प्रतिशत अंक हैं और वह अधिकतम 53.85 प्रतिशत अंकों तक पहुंच सकती है. इंग्लैंड पांचवें और न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से पूरी तरह आउट हो चुका है.

भारत के लिए अब ये समीकरण
देखा जाए तो साउथ अफ्रीका के लिए फाइनल का रास्ता अब आसान हो गया है. साउथ अफ्रीका को अब पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यदि अफ्रीकी टीम इस सीरीज में एक भी मुकाबला जीत जाती है तो वह WTC फाइनल में पहुंच जाएगी. उधर भारतीय टीम के लिए समीकरण और मुश्किल हो गया है. भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 4-1 से जीत हासिल करनी होगी.
यानी भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी के तीनों मैच जीतने होंगे, ताकि वो 63.15 प्रतिशत अंकों तक पहुंच जाए. हालांकि, अगर भारतीय टीम एक भी टेस्ट हार जाती है, तो अंक प्रतिशत घटकर 57.89 हो जाएगा. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम को उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को 2-0 से हरा दे. जबकि श्रीलंका अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 1-0 से हराए, नहीं तो दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाए.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.
वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं. जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है. WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल अगले साल 11 से 15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाएगा.