scorecardresearch
 

ODI World Cup Opening Ceremony: वर्ल्ड कप से पहले होगी धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी! नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सजेगा मेला

भारत की मेजबानी में इसी साल 5 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होना है. टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) हमेशा ही वर्ल्ड कप से ठीक पहले का एक दिन सभी कप्तानों के लिए रखती है. इस बार इस प्रोग्राम के अलावा ओपनिंग सेरेमनी का भी प्लान तैयार किया जा रहा है...

Advertisement
X
भारतीय टीम के फैन्स. (File Photo)
भारतीय टीम के फैन्स. (File Photo)

ODI World Cup Opening Ceremony: इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में खेला जाना है. टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. मगर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस वर्ल्ड कप को एकदम खास बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. 

यही कारण है कि आईसीसी अब वर्ल्ड कप को लेकर ओपनिंग सेरेमनी की भी तैयारी कर रहा है. बता दें कि ICC हमेशा ही वर्ल्ड कप से ठीक पहले का एक दिन सभी कप्तानों के लिए रखती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा. सभी टीमों के कप्तान एकजुट होंगे और फोटो सेशन भी होगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी सेरेमनी

मगर सूत्रों की मानें तो इसी दिन आईसीसी ने कप्तानों के फोटो सेशन और ब्रीफिंग के साथ ओपनिंग सेरेमनी का भी प्लान बनाया है. यह सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी, जहां सभी टीमों और फैन्स का मेला सजेगा. ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुसार ही प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इंग्लैंड ने पिछला वर्ल्ड कप 2019 खिताब जीता था. तब फाइनल में न्यूजीलैंड को ही शिकस्त दी थी.

Advertisement

2011 में बांग्लादेश में हुई थी सेरेमनी

वर्ल्ड कप से ठीक पहले सभी 10 टीमों को 2-2 प्रैक्टिस मैच भी खेलना है. 3 अक्टूबर के दिन 6 टीमों को अभ्यास मैच खेलना है. इसमें भारत-नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान और श्रीलंका-अफगानिस्तान के मुकाबले होने हैं. इसके तुरंत बाद 4 अक्टूबर की सुबह तक सभी कप्तानी को अहमदाबाद पहुंचना होगा.

इससे पहले 2011 में भी भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप कराया गया था. तब भारत के साथ बांग्लादेश और श्रीलंका के पास भी मेजबानी थी. इसके चलते वर्ल्ड कप 2011 की ओपनिंग सेरेमनी बांग्लादेश के ढाका में आयोजित की गई थी. मगर इस बार सारे मैच और प्रोग्राम भारत में ही होंगे.

14 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी. मेजबान भारत को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से दिल्ली में भिड़ेगी. जबकि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलेगी. यह भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

46 दिनों तक चलेगा वर्ल्ड कप 2023 सीजन

वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब पूरा वर्ल्ड कप ही भारत में खेला जाएगा. इससे पहले भारत 1987, 1996 और 2011 के वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. मुंबई में मंगलवार को 13वें वनडे वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी किया गया.   

Advertisement

यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड और पिछले बार की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

अभ्यास मैच और टूर्नामेंट वेन्यू

वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान  दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु

 

Advertisement
Advertisement