WTC 2023-25 Points Table: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने हाल ही में टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को रौंदकर ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में भारतीय टीम का गणित बिगाड़ने की पूरी कोशिश की. इस गणित को बिगाड़ने में बारिश ने भी पूरा जोर लगाया. मगर भारतीय टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दमदार प्रहार दोनों की कोशिशों को नाकाम करने ठान ली है. बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट भारत की जकड़ में दिखाई दे रहा है.
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट खेला जा रहा है, जिसके शुरुआती 3 दिन बारिश से धुल गए थे. तीनों दिन 35 ओवरों का खेल हुआ था. मगर मैच में चौथे दिन पूरा खेल हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने धांसू गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए मैच पर पकड़ बना ली है.
एक दिन में ऐसे भारतीय टीम ने पलटा पासा
चौथे दिन खेल शुरू हुआ तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश टीम 233 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने बैजबॉल गेम खेलते हुए 9 विकेट पर 285 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 52 रनों की बढ़त बना ली.
इसके बाद बांग्लादेश टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी तो उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 26 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम ने अपनी बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया. टीम इंडिया अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 50, 100, 150, 200 और 250 रन पूरे करने वाली टीम बन गई है.
पांचवें दिन फिर गेंदबाज-बल्लेबाजों से उम्मीद
आज (1 अक्टूबर) कानपुर टेस्ट में पांचवें यानी आखिरी दिन का खेल होगा. इसमें भारतीय टीम बांग्लादेश को जल्द समेटकर छोटा टारगेट लेना चाहेगी और फिर उसके लिए मैच जीतना आसान होगा. ऐसे में एक बार फिर चौथे दिन की तरह ही गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी को दम दिखाना होगा.
मगर अब सवाल यह भी है कि क्या यह मैच जीतते ही भारतीय टीम WTC फाइनल में पहुंचेगी? इसका जवाब है, नहीं. मगर इस जीत के बाद भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह आसान हो जाएगी. दरअसल, WTC पॉइंट्स टेबल में इस समय भारतीय टीम 71.67 प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि 62.50 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया विराजमान है.
WTC फाइनल के लिए भारत की राह होगी आसान
भारतीय टीम को कानपुर टेस्ट के बाद इस WTC सीजन 2023-25 में 8 मैच और खेलने रहेंगे. बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम को अपने बाकी बचे 8 में से सिर्फ 4 ही मैच जीतने होंगे. यदि ऐसा होता है तो उसे फिर किसी भी टीम की जीत या हार पर निर्भर नहीं रहना होगा और वो फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर लेगी.
बता दें कि भारतीय टीम को अपने अगले 8 मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने हैं. इसमें कीवी टीम के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज होगी. जबकि कंगारू टीम के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. यदि कानपुर टेस्ट ड्रॉ होता है, तो उस स्थिति में भारतीय टीम को 8 में से 5 मुकाबले जीतने होंगे, जो काफी मुश्किल हो सकता है.
WTC का प्वाइंट्स सिस्टम
- जीत पर 12 अंक
- मैच टाई होने पर 6 अंक
- मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक
- टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है.
- टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी.
- स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है.