Suryakumar Yadav, India vs Australia 1st T20 Match Score: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से शानदार अंदाज में लिया है. 19 नवंबर को ही फाइनल मुकाबला हुआ था. अब 5 दिन (19 से 23 नवंबर) के अंदर ही दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया.
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई. सूर्या इस समय ICC टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 प्लेयर भी हैं. ऐसे में फैन्स को उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद भी थी. इस टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में गुरुवार (23 नवंबर) को खेला गया.
मैच में पहले दिखा जोश इंग्लिस का तूफानी खेल
इस मैच में सूर्या ने टॉस जीता और मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. जोश इंग्लिस अपने पूरे फॉर्म में थे और उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 47 गेंदों में शतक जड़ा. उन्होंने मैच में 50 गेंदों पर कुल 110 रनों की पारी खेली. इंग्लिस ने अपनी पारी में 8 छक्के और 11 चौके जमाए.
इंग्लिस के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी भारतीय गेंदबाजों की क्लास लगाई और 41 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेल डाली. इंग्लिस और स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप हुई. इन दोनों के जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर कंगारू टीम ने 3 विकेट गंवाकर 208 का स्कोर बनाया. भारतीय टीम के लिए कोई भी गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. सभी ने जमकर रन लुटाए. प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया.
22 रनों पर भारत ने 2 विकेट गंवाए तो उम्मीद टूटी
जब भारतीय फैन्स ने बोर्ड पर 209 रनों का टारगेट देखा तो उम्मीद ही खो दी थी. इस उम्मीद को पूरी तरह तोड़ने का काम भारतीय ओपनर्स ने किया. भारतीय टीम ने 22 रनों पर ही दोनों ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल के रूप में विकेट गंवा दिए थे. मगर कहीं ना कहीं सूर्या और ईशान किशन से फैन्स को हल्की सी उम्मीद बंध गई थी.
इसका कारण था कि सूर्या और ईशान ने सबसे पहले पारी को संभाला. फिर दोनों ने अपनी बल्लेबाजी का तूफान दिखाया और कंगारु गेंदबाजों की लाइन लेंथ बिगाड़ दी. इसका नतीजा हुआ कि दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 60 गेंदों पर 112 रनों की पार्टनरशिप कर डाली. सबसे पहले ईशान ने 37 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. मगर वो 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हो गए.
फिर सूर्या ने बताया कि वो नंबर-1 बल्लेबाज क्यों हैं
मगर दूसरे छोर पर सूर्या डटे रहे. उन्होंने 29 गेंदों पर टी20 में अपनी 16वीं फिफ्टी जड़ी. इसके बाद मैच में 42 गेंदों पर कुल 80 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिताया. इस पारी के दम पर सूर्या ने बताया कि क्यों वो ICC की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं.
वर्ल्ड कप फाइनल जीतने और इस मुकाबले में 209 का टारगेट देने के बाद सीना चौड़ा करने वाले कंगारु प्लेयर्स को सूर्या ने अपने बल्ले से शानदार सबक सिखाया. सूर्यकुमार ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 9 दमदार चौके जड़े. जबकि ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए. ईशान का स्ट्राइक रेट 148.71 और सूर्या का 190.47 का रहा.
आखिरी में आया ट्विस्ट, रिंकू ने छक्का जड़कर जिताया मैच
194 के स्कोर पर भारतीय टीम ने सूर्या के रूप में बड़ा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद रिंकू सिंह ने मोर्चा संभाला. मगर टीम ने इसी बीच 8 विकेट गंवा दिए. फिर मैच आखिरी बॉल पर पहुंच गया, जहां एक बॉल पर जीत के लिए एक ही रन चाहिए था. उस समय स्ट्राइक पर रिंकू सिंह थे. जबकि गेंदबाजी सीन एबॉट के हाथों में थी.
यहां फैन्स को लग रहा था कि कहीं मैच टाई ना हो जाए. मगर आखिरी बॉल पर 1 रन चाहिए था, तब रिंकू ने छक्का जड़कर मैच अपने नाम किया. मगर नोबॉल होने के कारण छक्का मान्य नहीं हुआ. आखिर में रिंकू सिंह ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर तनवीर सांघा ने 2 विकेट झटके.